भंडार विभाग को हरा बोगी शॉप ने जीता जीएम कप

लालगंज (रायबरेली): कारखाने के आवासीय परिसर स्थित गोमती इंडोर स्टेडियम में जीएम कप अंतर वि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 12:04 AM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 12:04 AM (IST)
भंडार विभाग को हरा बोगी शॉप ने जीता जीएम कप
भंडार विभाग को हरा बोगी शॉप ने जीता जीएम कप

लालगंज (रायबरेली): कारखाने के आवासीय परिसर स्थित गोमती इंडोर स्टेडियम में जीएम कप अंतर विभागीय रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इसमें भंडार विभाग को हरा बोगी शॉप ने फाइनल मैच अपने नाम किया। जीएम ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

शनिवार की रात फाइनल मुकाबले में भंडार विभाग की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बोगी शॉप की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में चार विकेट में 91 रन बनाए। जवाब में भंडार विभाग टीम बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 58 रन हीे बना सकी। बोगी शॉप ने 33 रन से जीत हासिल की। महाप्रबंधक सुनीत शर्मा ने विजेता टीम को कप व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बोगी शॉप के खिलाड़ी अच्छेलाल कुशवाहा को बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच व खिलाड़ी दीपक कुमार को मैन ऑफ द सिरीज घोषित किया गया। प्रतियोगिता में कारखाने के विभिन्न विभागों की 18 टीमों के लगभग 180 कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 39 मैच खेले गए। इस मौके पर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आरपी शर्मा समेत एके पांडेय, आलोक कुमार, दावा छे¨रग आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी