विद्यालय निरीक्षक संघ का गठन, लालमणि बने अध्यक्ष

बीएसए कार्यालय में बैठक में चुनी गई कार्यकारिणी मांगों को लेकर की चर्चा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 12:36 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 12:36 AM (IST)
विद्यालय निरीक्षक संघ का गठन, लालमणि बने अध्यक्ष
विद्यालय निरीक्षक संघ का गठन, लालमणि बने अध्यक्ष

रायबरेली : उत्तर प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक (खंड शिक्षा अधिकारी) संघ की बैठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुई। इसमें जिला कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से खंड शिक्षा अधिकारी लालमणि राम को अध्यक्ष, जबकि रवि कुमार सिंह को महामंत्री चुना गया।

इससे पहले खंड शिक्षा अधिकारी रामकिशन कश्यप द्वारा संगठन के उद्देश्यों के बारे में बताया गया। साथ ही पदाधिकारियों के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी ने सहमति जताई। कार्यकारिणी अध्यक्ष और महामंत्री के अलावा कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी रमेशचंद्र चौधरी को बनाया गया। प्रांतीय महामंत्री वीरेंद्र कुमार कनौजिया ने पदाधिकारियों को बधाई दी। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष पद्मशेखर मौर्य ने कहा कि बीईओ की मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा।

अध्यक्ष लालमणिराम ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी के हितों को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। महामंत्री रवि कुमार सिंह ने कहा कि कई मांगें अभी भी शासन स्तर पर लंबित हैं। जल्द ही उस रणनीति बनाई जाएगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार तक मांगों को पहुंचाना प्राथमिकता है। इस मौके पर आरके कश्यप, अनुराधा मौर्या, शिवशंकर मिश्र, रामललित, अनिल कुमार त्रिपाठी, सुरेश कुमार, राजेश राम, विश्वनाथ प्रजापति, हौसिला प्रसाद आदि मौजूद रहे।

बालिकाओं को मिलें पूरे अधिकार, शिक्षा को बनाएं हथियार

रायबरेली : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए जागरूकता लाने की बात कही गई।

कोविड-19 कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कर रहे प्राधिकरण सचिव मयंक जायसवाल ने कहा कि बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए, जिसके लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। समाज में बेटियां आज भी अशिक्षा के कारण बहुत पिछड़ी हैं। यदि किसी महिला या बेटी से कोई दुव्यर्वहार करने की कोशिश करता है तो वह 1090 हेल्प लाइन का प्रयोग करे।

नायाब तहसीलदार रीतेश सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता डीपी पाल, पैनल अधिवक्ता शैलजा सिंह, प्राचार्या डॉ. सुषमा देवी द्वारा बालिकाओं को विधिक अधिकार विषय पर जानकारी दी। मंच संचालन डॉ. प्रीति तिवारी ने किया। पवन कुमार श्रीवास्तव, अमिता गुप्त, जमुना प्रसाद, प्रमोद तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी