दवा दुकानों से लिए दवाओं के नमूने

(रायबरेली) : सीएचसी के सामने संचालित मेडिकल स्टोर्स पर सोमवार को पहुंचे औषधि निरीक्षकों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 12:50 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:50 AM (IST)
दवा दुकानों से लिए दवाओं के नमूने
दवा दुकानों से लिए दवाओं के नमूने

(रायबरेली) : सीएचसी के सामने संचालित मेडिकल स्टोर्स पर सोमवार को पहुंचे औषधि निरीक्षकों ने दवाओं के नमूने लिए। साथ ही मेडिकल स्टोर के सही से रखरखाव की चेतावनी भी दी।

रायबरेली से ड्रग इंस्पेक्टर दीपक शर्मा व उन्नाव से ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार संतोषी ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के सामने स्थित मेडिकल स्टोरों पर पहुंचकर दवाओं की जांच की। अधिकारियों ने शुक्ला मेडिकल स्टोर के नाम से चल रहे मेडिकल स्टोर से डोलो व कॉलपोल टेबलेट के नमूने लिए। वहीं मेन रोड स्थित राधेश्याम के मेडिकल स्टोर से डिस्प्रिन व डेकाडान के नमूने लेकर सील किए। दीपक शर्मा ने बताया कि नमूना ली गयी सभी दवाओं को जांच के लिए रिपोर्ट बनाकर ड्रग लाइसेंस अथार्टी लखनऊ भेजा जा रहा है। यदि जांच रिपोर्ट में कोई कमी निकलती है तो संबंधित दवा निर्माता कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी