इंसानियत के पुजारी थे संत रविदास

विचार गोष्ठी सम्मान समारोह तो कहीं पर परिचर्चा का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:17 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:17 AM (IST)
इंसानियत के पुजारी थे संत रविदास
इंसानियत के पुजारी थे संत रविदास

रायबरेली : संत रविदास की जयंती विचार गोष्ठी, सम्मान समारोह तो कहीं पर परिचर्चा का आयोजन हुआ। इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

समाजवादी पार्टी कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष इं. वीरेंद्र यादव ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने समता, बंधुत्व, सौहार्द और ऊंच-नीच के विरोध की विचारधारा को सशक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव मो. अरशद खान ने किया। डीपी पाल, पूर्व विधायक श्याम सुंदर भारती, मो. इलियास, राजेश मौर्य, श्रवण चैधरी, चंद्रराज पटेल, मो. शमशाद आदि मौजूद रहे। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से संत रविदास जयंती और क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि संत रविदास महान संत, विचारक, कवि और समाज सुधारक थे। शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव, विजयशंकर अग्निहोत्री, निर्मल शुक्ल, संजय श्रीवास्तव, आरके सिंह, सुमित्रा रावत, जगमोहन प्रसाद, गुप्तार वर्मा, रामसजीवन, छविनाथ पासी, मीसम नकवी आदि मौजूद रहे।

अमावां के सहामतगंज में बौद्ध परिवार मिलन समारोह, मेला और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। भारतीय बौद्ध महासभा अध्यक्ष सुनील दत्त ने कहा कि संत शिरोमणि के विचार और शिक्षाएं आज प्रासंगिक है। हरिकेश, बालकरन, संतोष सिंह, जियालाल, रामलाल, लवलेश, जगदीश प्रसाद, रामलखन, विनोद, रंजीत आदि मौजूद रहे।

सरेनी को पर्यटन क्षेत्र करें घोषित

संवादसूत्र, लालगंज : कोरिहरा गांव में शनिवार को संत रविदास की जयंती पर सम्मान समारोह व गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बुद्धिजीवियों ने सरेनी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने की मांग सरकार से की है। सपा नेता राजेश चंद्रा ने कहा कि संत रविदास इंसानियत के पुजारी व समाज सुधारक थे। सरेनी की धरा भी साहित्य और संस्कृति से ओतप्रोत है, मगर इसकी हमेशा उपेक्षा की गई। शेखर यादव, अंशू यादव, अजय सिंह बबलू यादव, धीरज पासवान, अजय चौरसिया, देवदत्त यादव, राजकिशोर यादव, दिनेश, हंसराज, हरिशंकर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी