अवैध निर्माण को वैध करने के लिए आरडीए की टीम गठित

--- शमन योजना के तहत दो एई के साथ लगाए गए चार-चार जेई 14 से शुरू होगा अभियान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 11:20 PM (IST)
अवैध निर्माण को वैध करने के लिए आरडीए की टीम गठित
अवैध निर्माण को वैध करने के लिए आरडीए की टीम गठित

रायबरेली : अवैध निर्माणों के विनियमितीकरण के लिए चलाई गई शमन योजना के प्रचार-प्रसार के लिए आरडीए में टीमें गठित कर दी गईं हैं। 14 सितंबर से ये टीमें जोनवार अभियान चलाएंगी। लोगों को योजना के बारे में बताएंगी और नियमों के विपरीत कराए गए निर्माणों की कंपाउंडिग के लिए प्रेरित करेंगी।

शासन की ओर से अवैध निर्माणों की कंपाउंडिग में छूट की योजना चलाई गई है। जिसे शमन-2020 का नाम दिया गया है। यह योजना 21 जनवरी तक चलेगी। इसमें कंपाउंडिग कराने वालों को विशेष छूट दी जाएगी। आरडीए के प्रभारी सचिव एके राय ने बताया कि सहायक अभियंता एम. अहमद और राजीव गौतम के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गई हैं। हर टीम में चार-चार जेई लगाए गए हैं। ये टीमें शहर में जोनवार अभियान चलाकर अवैध निर्माण कराने वालों को योजना के लाभ बताएंगी। साथ ही मिल रही छूट का फायदा उठाने के लिए प्रेरित करेंगी।

इनसेट

किस दिन-कहां चलेगा अभियान

आरडीए के प्रभारी सचिव ने बताया कि 14, 15, 16 सितंबर को जोन चार-बी, 18 और 19 को जोन चार-ए, 21 और 22 सितंबर को जोन 6, 23 और 24 सितंबर को जोन सात, 25 और 26 सितंबर को जोन एक व तीन, 28 और 29 सितंबर को जोन दो और पांच, 30 सितंबर और एक अक्टूबर को जोन संख्या आठ व नौ में अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी