बिना लाइसेंस मिली गल्ले की दुकान, चेतावनी

लक्ष्मणपुर बाजार स्थित गल्ले की दुकान में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अफसरों ने छापेमारी की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:43 PM (IST)
बिना लाइसेंस मिली गल्ले की दुकान, चेतावनी
बिना लाइसेंस मिली गल्ले की दुकान, चेतावनी

जासं, रायबरेली : जगतपुर विकास क्षेत्र के लक्ष्मणपुर बाजार स्थित गल्ले की दुकान में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अफसरों ने छापेमारी की। इस दौरान दुकान बिना लाइसेंस के चलती पाई गई। इसके साथ ही गेहूं, चावल का रखरखाव भी बेहद खराब था। दुकान से चावल का नमूना भी भरा गया। शहर के बेलीगंज निवासी गल्ला व्यवसायी मुरारीलाल की लक्ष्मणपुर बाजार में गल्ले की दुकान है। एफएसडीए के अफसरों को दुकान बिना लाइसेंस के संचालित होती मिली। दुकान में धान, गेहूं, चावल का भंडारण मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। भंडार स्थल पर बेहद नमी और गंदगी पाई गई। चावल, गेहूं में कीड़े पाए गए। इस पर अफसरों ने चावल का नमूना लिया। खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा खाद्य व्यापार बिना क्रय विक्रय रसीदों और स्टॉक रजिस्टर के होता पाया गया। विभाग जल्द ही नोटिस जारी करेगा। प्रभारी अभिहित अधिकारी इंद्र बहादुर यादव ने बताया कि दुकान में तमाम कमियां पाई गई। भंडारण की कमियों को सुधारने के लिए शीघ्र नोटिस दी जाएगी। वहीं रसीद और स्टॉक रजिस्टर के बिना कारोबार करने पर भी नियमानुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जिले में जो भी गल्ले की दुकानें बिना लाइसेंस के संचालित हैं। उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी