मुकदमा वापस न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

उत्तर प्रदेश रोजगार सेवक संघ की ब्लाक इकाई के रोजगार सेवकों ने शुक्रवार को बीडीओ को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:39 PM (IST)
मुकदमा वापस न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी
मुकदमा वापस न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

रायबरेली : उत्तर प्रदेश रोजगार सेवक संघ की ब्लाक इकाई के रोजगार सेवकों ने शुक्रवार को बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें रोजगार सेवक, मेट व प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की गई है। एक सप्ताह में मुकदमा वापस न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

रोजगार सेवकों ने बताया कि 23 मई को कस्बे के बड़ा तालाब के भाग संख्या 13 की खोदाई मनरेगा के तहत रोजगार सेवक अरविद द्वारा कराई जा रही थी। जिसमें अवैध कब्जा किए महिला के दो बेटों ने रोजगार सेवक को मारा पीटा। रोजगार सेवक ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में महिला ने रोजगार सेवक, मेट विमल कुमार व प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार के विरुद्ध मारपीट व छेड़छाड़ का शिकायती पत्र एसपी को देकर मुकदमा दर्ज कराया है। रोजगार सेवकों ने चेताया कि ऐसे में ग्राम पंचायतों में मनरेगा के माध्यम से काम कराया जाना संभव नहीं है। मामले की जांच कराकर एक सप्ताह के अंदर निराकरण न किया गया तो ब्लॉक क्षेत्र के रोजगार सेवक मनरेगा के सभी कार्यों को बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे। बीडीओ कमलाकांत ने बताया कि रोजगार सेवकों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा है। मामले से विभागीय उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराया जा रहा है। अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी