जुलूस में उमड़े लोग, किया मातम

शिवगढ़ : विकास क्षेत्र में मुहर्रम पर जुलूस निकला। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ग्राम पंचायत बैं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 12:31 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 12:31 AM (IST)
जुलूस में उमड़े लोग, किया मातम
जुलूस में उमड़े लोग, किया मातम

शिवगढ़ : विकास क्षेत्र में मुहर्रम पर जुलूस निकला। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ग्राम पंचायत बैंती बाजार, असहन जगतपुर, मुशाहिद खेड़ा, शिवगढ़, कुम्हरावा, रीवा ,निरुथुवा, बहादुर नगर और अछई में जुलूस में मातम हुआ। इसमें सभी वर्ग के लोग शामिल हुए।

क्षेत्र के बैंती बाजार में सबसे बड़ा ताजिया का जुलूस रहा। जिसमें लगभग 200 से अधिक ताजिया रही। रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी के बॉर्डर पर होने के कारण जुलूस में दूसरे जिले के लोग भी शामिल हुए। चाकू, तलवार और आग पर चलकर लोगों ने मातम किया। इस दौरान पुलिस बल के साथ सीओ गोपीनाथ सोनी, तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। मौके पर मोहम्मद असीर पेश इमाम, मोहम्मद शकील कादरी, मोहम्मद इकबाल, रमजान, रियाज, कयूम मंसूरी, हारून मंसूरी आदि मौजूद रहे।

इनसेट

मुहर्रम पर निशुल्क कैंप, 800 रोगियों की जांच

संवाद सूत्र परशदेपुर : नगर पंचायत नसीराबाद मे मुहर्रम की दसवीं पर निशुल्क मेडिकल कैम्प लगा। इसमें 800 रोगियों की जांच करा दवा दी गई। मुख्य अतिथि भाजपा विधायक दलबहादुर कोरी ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। डॉ. सुधांशु ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के कैंप लगने से लोगों स्वास्थ्य संबंधी जानकारी होती है। इस दौरान डॉ. हरिओम, डॉ. केवलानी, डॉ. राजेश कौशल ने मरी•ाो को परामर्श दिया। इस मौके पर संयोजक तस्नीम अली नकवी, मीना पांडेय, मोहम्मद हारुन, देवेंद्र तिवारी, अशोक पांडेय, अजय मिश्रा, अनुराग पांडेय, फरमान अब्बास, ़फरहत हुसैन, नजमुल हसन ऩकवी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी