मनरेगा मजदूर व किसानों की समस्याओंका मुद्दा छाया रहा

अमेठी : सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला सतर्कता

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 12:27 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 12:27 AM (IST)
मनरेगा मजदूर व किसानों की समस्याओंका मुद्दा छाया रहा
मनरेगा मजदूर व किसानों की समस्याओंका मुद्दा छाया रहा

अमेठी : सांसद राहुल गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में किसानों व मनरेगा मजदूरों के साथ जनता से जुड़े मुद्दे उठाए गए, जिस पर राहुल ने अधिकारियों को समय का अल्टीमेटम देते हुए निस्तारण का निर्देश दिया। यही नहीं बैठक में एनएचएआइ की सड़कों की निर्माण में गुणवत्ता को लेकर भी सवाल खड़े हुए और राहुल ने अधिकारियों को फटकारा। यही नहीं सड़कों में हुए गड्ढों को भरने के लिए एक माह का समय दिया। इसके साथ ही जायस में बस स्टाफ निर्माण का प्रस्ताव व पीएचसी को सीएचसी बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

सुबह 11:50 बजे राहुल गांधी कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे। राहुल के पहुंचने पर जिलाधिकारी शकुंतला गौतम व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उनका स्वागत किया। बैठक में राज्यमंत्री व जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी, तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह, सपा एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह, अध्यक्ष द्वारा नामित पूर्व मंत्री डा.अमीता सिंह, जगदीशपुर के पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया व अन्य शामिल हुए। बैठक में ट्रांसफार्मर बदलने में देरी को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछताछ हुई और ट्रांसफार्मर तत्काल बदलवाए जाने की बात राहुल ने कही। मनरेगा मजदूरों के कम मजदूरी मिलने को लेकर बैठक में बाजार के सामानांतर तैयार कर शासन को भेजे जाने की बात राहुल ने रखी। इसके बाद मसियाव ड्रेन की सफाई, नहरों में पानी छोड़े जाने को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया। राहुल गांधी ने छुट्टा जानवरों की समस्याओं को लेकर डीएम को कहाकि शीघ्र ही इसकी व्यवस्था की जाए, जिस पर डीएम ने मनरेगा से पशु आश्रय स्थल बनवाने की बात कही। राहुल ने ग्राम पंचायतों में कार्ययोजना के मुताबिक समय से कार्य व धन उपलब्ध कराने का भी आदेश अधिकारियों को दिया। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा, डा. अरविंद चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि चंद्रकांत दूबे, धीरज श्रीवास्तव, सपा विधायक प्रतिनिधि मुकेश प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख तिलोई कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना के साथ ही कई ब्लाक प्रमुख प्रमुख व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी