बिजलीघर में आई खराबी, कई मुहल्लों की बत्ती गुल

कानपुर रोड समेत अन्य इलाकों में पानी को भी तरसे लोग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:17 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:17 AM (IST)
बिजलीघर में आई खराबी, कई मुहल्लों की बत्ती गुल
बिजलीघर में आई खराबी, कई मुहल्लों की बत्ती गुल

रायबरेली : तेलियाकोट बिजली उपकेंद्र में तकनीकी खराबी आने के कारण सोमवार को कई मुहल्लों में बिजली संकट रहा। इसी के साथ लोग पानी के लिए भी तरसते रहे।

उपकेंद्र में पांच-पांच एमवीए के दो और 10 एमवीए का एक पॉवर ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। बताते हैं कि 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर में लगे 33 केवी लाइन के पैनल में सुबह अचानक खराबी आ गई। इसके कारण कैलाशपुरी, बजरंग नगर, राजघाट, राना नगर, न्यू राना नगर, कानपुर रोड समेत आसपास के कई मुहल्लों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। एसडीओ मनीष यादव की अगुवाई में जेई हेमंत व अन्य कर्मचारियों ने पड़ताल शुरू की। इसमें ही काफी वक्त लग गया। छानबीन के बाद पैनल के रिले में गड़बड़ी सामने आई, जिसे दुरुस्त कर आपूर्ति बहाल की गई। इस दौरान करीब चार घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। गणनायक सिंह, विमल शुक्ला, बाशुकी वाजपेयी, अभिषेक अवस्थी, अखंड प्रताप सिंह आदि मुहल्लेवासियों ने बताया कि बिजली न आने की वजह से खासा दिक्कतें उठानी पड़ीं। सुबह-सुबह पानी की समस्या ने सबसे अधिक परेशान किया। एसडीओ ने कहा कि फाल्ट दूर कर सप्लाई बहाल कर दी गई है।

बिजली कटौती से छात्र, किसान परेशान रायबरेली: क्षेत्र में बिजली कटौती से आमो खास सभी परेशान हैं। छात्रों की पढ़ाई ही नहीं बल्कि, किसानों की गेहूं बोआई में भी परेशानी आ रही है।

सरेनी उपकेंद्र से करीब पांच दर्जन गांव जुड़े हैं। इन गांवों में 24 में 10 से 12 घंटे तक कटौती हो रही है। इसके अलावा कहीं कोई खराबी आने पर कटौती और बढ़ जाती है। इससे गेहूं बोआई की तैयारी में जुटे किसान परेशान हैं। इन किसानों के खेत नहीं तैयार हो पा रहे हैं। ग्रामीणों ने अफसरों से 18 घंटे बिजली देने की मांग की है। अवर अभियंता श्यामू कुशवाहा ने बताया कि जितनी बिजली ऊपर से मिलती है, उतनी दी जाती है। पुरानी मशीनें कभी-कभी खराब हो जाती हैं, मरम्मत करने में समय लगता है। इससे आपूर्ति में बाधा आ जाती है।

chat bot
आपका साथी