सादगी से मनेगा आजादी का जश्न, बिजली झालरों से जगमगाई इमारतें

- शहीद स्मारक सई नदी तट पर दीपदान कर शहीदों को किया नमन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:06 AM (IST)
सादगी से मनेगा आजादी का जश्न, बिजली झालरों से जगमगाई इमारतें
सादगी से मनेगा आजादी का जश्न, बिजली झालरों से जगमगाई इमारतें

रायबरेली : स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। कोरोना महामारी के कारण इस बार समारोह पर रोक है। ऐसे में सादगी से झंडारोहरण होगा। वहीं सरकारी इमारतों को भी सजा दिया गया है। गुरुवार की रात से इमारतें विद्युत झालरों की रोशनी से जगमगा उठी। कलेक्ट्रेट के अलावा आरडीए, नगर पालिका कार्यालय आदि दफ्तरों को तिरंगे की लाइटिग के साथ आकर्षक ढंग से सजाया गया। वहीं शुक्रवार की देर शाम शहीद स्मारक निकट सई नदी तट पर दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अफसरों ने शहीद जवानों को नमन करते हुए दीपदान किया।

डीएम के निर्देश पर बचत भवन में एडीएम प्रशासन राम अभिलाष ने बैठक की। सभी को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोक के बारे में आवश्यक निर्देश दिए गए। बताया कि ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो को माल्यार्पण और सम्मान किया जाएगा। इस मौके पर एएसपी नित्यानन्द राय, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा, डाक अधीक्षक श्रवण कुमार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंशिका दीक्षित आदि मौजूद रहे। इनसेट

सुबह नौ बजे होगा झंडारोहण, नहीं होगा भीड़भाड़

जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए शारीरिक दूरी, मास्क का प्रयोग और सैनिटाइजर की व्यवस्था करते हुए परम्परागत ढंग से मनाये जाने के निर्देश दिये हैं। कार्यक्रम में अनावश्यक भीड़-भाड़ नहीं करने के भी निर्देश दिए हैं। कहा कि 15 अगस्त को सुबह नौ बजे कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी, गैर सरकार इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। ईओ बीएम मिश्र ने बताया कि शहीद चौक के आसपास चूने का छिड़काव के साथ ही विद्युत झालर लगवाया गया है। बाजारों में नहीं दिखी रौनक

आजादी के जश्न को लेकर इस बार बाजार में कोई रौनक नहीं देखने को मिली। इसकी वजह विद्यालयों का बंद होना है। हर साल सांस्कृतिक समारोह के साथ ही प्रभात फेरी निकाली जाती थी। दो-तीन दिन पहले से ही दुकानें तिरंगे से पट जाती थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं रहा। कुछ गिने-चुने दुकानों पर ही तिरंगा झंडा, कैप आदि दिखाई दिए।

chat bot
आपका साथी