रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामिया अरेस्‍ट- स्वाट प्रभारी जख्‍मी Raibareilly News

रायबरेली के गुरुबख्शगंज चौराहे पर चेकिंग के दौरान आरोपितों ने की फायरिंग। एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया बदमाश अरेस्‍ट।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Sat, 27 Jul 2019 08:50 AM (IST) Updated:Sat, 27 Jul 2019 01:36 PM (IST)
रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामिया अरेस्‍ट- स्वाट प्रभारी जख्‍मी Raibareilly News
रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामिया अरेस्‍ट- स्वाट प्रभारी जख्‍मी Raibareilly News

रायबरेली, जेएनएन। जिले में पुलिस ने गांव प्रधान की हत्‍या व 25 हजार के इनामिया बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। जवाबी कार्रवाई में स्वाट प्रभारी राकेश यादव के पैर में गोली लग गई। कई राउड फायरिंग के बाद करीब एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में आरोपित को पकड़ गया। घायल स्वाट प्रभारी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

घेराबंदी कर किया अरेस्‍ट 

मामला गुरुबख्शगंज चौराहे का है। यहां पर शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों को रुकने के लिए बोला। इसपर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।आननफानन में गुरुबख्शगंज एसओ ने पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह को दी सूचना। मौके पर भदोखर एसओ, कोतवाली प्रभारी, डलमऊ एसओ, जगतपुर एसओ पहुंचे। इसके बाद घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार किया। लगभग एक सप्ताह पूर्व सरेनी क्षेत्र के प्रधान कल्लू को मारी गोली थी। कार्रवाई में स्वाट प्रभारी राकेश यादव के पैर में गोली लग गई।

25 हजार का था इनामिया बदमाश

बता दें, 20 जुलाई की रात सरेनी के गहरौली गांव के प्रधान कल्लू सिंह उर्फ शिव करन सिंह पर कई राउंड फायरिंग हुई थी। जिसमें सात आरोपित शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिए गए थे। तीन इनामी बदमाश फरार चल थे। उन्ही में से गोला नगर कोतवाली जिला फतेहपुर का निवासी 25 हजार का इनमिया जितेंद्र सोनी पुत्र लेट गोला सोनी भी था, जिसे देर रात मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी