डलमऊ पुलिस ने बिना हेलमेट के ट्रैक्टर का कर दिया चालान

- लापरवाही के कारण विभाग की जमकर हो रही किरकिरी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:01 AM (IST)
डलमऊ पुलिस ने बिना हेलमेट के ट्रैक्टर का कर दिया चालान
डलमऊ पुलिस ने बिना हेलमेट के ट्रैक्टर का कर दिया चालान

रायबरेली : पुलिस विभाग के आलाधिकारी भले ही इसे तकनीकी खराबी बताकर पुलिस कर्मियों की लापरवाही पर पर्दा डाल रहे हो। लेकिन पुलिस कर्मी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। डलमऊ पुलिस ने बीते 22 सितंबर को मुराई बाग चौकी के निकट एक बाइक का ई-चालान किया। लेकिन बाइक में नम्बर हिदी में पड़े होने के कारण चालान करने वाले साहब नंबर सही नहीं पढ़ पाए। बाद में गलत नंबर डालकर, बिना हेलमेट, नंबर प्लेट सही नहीं होने व वाहन चालक के पास लाइसेंस नहीं होने की धाराओं में चालान कर दिया। सबसे बड़ी बात वाहन का नंबर गलत होने के कारण बाइक के बजाए ट्रैक्टर का चालान हो गया। इनसेट

संदेश से उजागर हुई लापरवाही

बाइक स्वामी के नंबर पर संदेश आया तो पुलिस की लापरवाही उजागर हो गई। नाम न छापने की शर्त पर बाइक चालक ने बताया कि वह मुराई बाग पशुओं के लिए दाना लेने गया था। तभी मुराई बाग चौकी के निकट चेकिग अभियान चलाया जा रहा था। बाइक रोकी तो मैने लाइसेंस और बाइक के कागज दिखाए। लेकिन साहब नाराज हो गए और चालान कर दिया। इस दौरान साहब ने नंबर गलत डालकर चालान कर दिया। जिस ट्रैक्टर का चालान हुआ उसके दिए गए पते पर उक्त नम्बर का ट्रैक्टर भी नहीं है।

इनकी भी सुने

ट्रैक्टर चालक यदि शिकायत करता है तो प्रकरण की जांच करा कर उचित कार्रवाई कराई जाएगी। जल्दबाजी में ऐसी त्रुटियां न हो इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी

chat bot
आपका साथी