आरेडिका एमसीएफ में बना पहला नान एसी चेयरकार

लालगंज आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) अपने नाम के अनुरूप आधुनिक डिब्बों को बनान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:31 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:31 AM (IST)
आरेडिका एमसीएफ में बना पहला नान एसी चेयरकार
आरेडिका एमसीएफ में बना पहला नान एसी चेयरकार

लालगंज : आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) अपने नाम के अनुरूप आधुनिक डिब्बों को बनाने में जुटा है। एलएचबी तकनीक पर हमसफर, अन्त्योदय, दीनदयालु के बाद अब कारखाने ने आधुनिक सुविधाओं से भरपूर नान एसी चेयर कार डिब्बा बनाया है। जिसमें आधिक यात्रियों के बैठने की सुविधा के साथ ही आरामदायक सीट की भी व्यवस्था की गयी है।

आरेडिका में तैयार पहले डिब्बे का महाप्रबंधक सुनीत कुमार शर्मा और सीनियर टेक्नीशियन श्यामलाल के साथ फीता काटकर लोकार्पण किया है। अफसरों ने कहा कि आरेडिका लगातार यात्रियों की सुविधाओं को और बढ़ाने की कोशिशों में जुटा है। नॉन एसीचेयर कार आरेडिका की इसी मेहनत का फल है। यह प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। लोकार्पण के समय कारखाने के अधिकारी अनूप कुमार, एके पांडेय, दावा छे¨रग, आरपी शर्मा आदि मौजूद रहे। ये हैं नॉन एसी चेयरकार की खूबियां

90 की जगह 120 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था।

दोनों तरफ लगी सीटों में तीन-तीन लोगों के बैठने की व्यवस्था।

रेक्सीन के साथ सिलिकान फोम की सीट के ऊपरी हिस्से में तकिए का दिया रूप।

अधिक यात्रियों का दबाव झेलेंगी एयर स्प्रिंग।

कोच की खिड़कियों की चौड़ाई बढ़ाई गई।

मोबाइल चार्जिंग के लिए लगाए गए अधिक प्लाइंट।

कोच में होंगे बायो वैक्यूम टायलेट।

डिब्बे में दो इंडियन एवं एक वेस्टर्न शौचालय का किया निर्माण

chat bot
आपका साथी