सीबीएसई: कोई नहीं फेल, सब हुए पास

--पिछली कक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर परिणाम घोषित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:51 PM (IST)
सीबीएसई: कोई नहीं फेल, सब हुए पास
सीबीएसई: कोई नहीं फेल, सब हुए पास

रायबरेली : कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष परीक्षा तो नहीं हुई, लेकिन पिछली कक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर सीबीएसई (इंटरमीडिएट) का परीक्षाफल शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। सभी विद्यालयों ने शत-प्रतिशत छात्रों के उत्तीर्ण होने का दावा किया है। जनपद में सीबीएसई के 37 विद्यालयों में चार हजार छात्र पंजीकृत थे। दोपहर दो बजे परिणाम घोषित होते ही छात्रों में अंक जानने की होड़ रही। थोड़ी ही देर में विद्यालयों ने मेरिट सूची जारी कर दी। छात्रों को बुलाने पर प्रतिबंध जरूर था, लेकिन परिणाम घोषित होते ही कुछ छात्र विद्यालय पहुंच गए। नाजुक और शिवानी ने मारी बाजी

न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के 22 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किए। प्रबंध निदेशक शशिकांत शर्मा ने बताया कि नाजुक पटेल, शिवानी कश्यप ने 96.40, मुस्कान चौधरी ने 95.40, चेलसी सिंह, रितिका सिंह ने 95 फीसद अंक हासिल किए।

श्री हेमकुंड पब्लिक स्कूल मुंशीगंज का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रबंधक पुष्पेंदर सिंह ने बताया कि छात्रा आकांक्षा यादव, प्रगति सिंह, श्रेया शर्मा, सोनम यादव ने 95.80 प्रतिशत, अपूर्व वाजपेयी 95.60, रिद्धी गुप्ता ने 95.40, सिद्धार्थ त्रिवेदी ने 95.20 प्रतिशत अंक हासिल किए। गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र अविरल सिंह 95.6 प्रतिशत पाकर पहले स्थान पर रहे। विपुल यादव 95 प्रतिशत अंक हासिल किए।

बीएसएस पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक बीएल सिंह ने बताया कि अंशिका सिंह 96.6, अंकुर मिश्र 96.4, ऋषभ पटेल 96.2, विभा द्विवेदी 96.2, देवांश सिंह 95.4, विजेता श्रीवास्तव 95.2, कृष्णा भदौरिया 95.2, अमृतांशी 95.2, स्वर्णिम पांडेय ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए।

chat bot
आपका साथी