खूब बिका लइया, चूरा औरा गट्टा, मिठाई बाजार में रही धूम

रायबरेली दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है। बुधवार को सुबह आठ बजे से ही दु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 11:37 PM (IST)
खूब बिका लइया, चूरा औरा गट्टा, मिठाई बाजार में रही धूम
खूब बिका लइया, चूरा औरा गट्टा, मिठाई बाजार में रही धूम

रायबरेली : दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है। बुधवार को सुबह आठ बजे से ही दुकानें खुलनी शुरू हो गई। अभी तक जिन लोगों ने खरीदारी नहीं की थी, वे घरों से निकलकर बाजार पहुंच गए।

दोपहर तक पैर रखने तक की जगह नहीं बची। हाल यह रहा कि शाम तक बाजारों में मेले जैसा माहौल हो गया। लईया, चूरा, गट्टा और मिठाई के साथ ही ड्राई फ्रूट की खूब बिक्री हुई। इसके अलावा लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति और झालरों की भी डिमांड रही। कचहरी रोड, हाथी पार्क, अस्पताल चौराहा, यूनियन बैंक तिराहा, चंदापुर तिराहा, सुपर मार्केट, रामकृपाल तिराहा, घंटाघर चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड, कैपरगंज, सर्राफा बाजार, सब्जी मंडी तिराहा, मालखाना गली, कहारों का अड्डा रोड जैसे स्थानों पर पूरे दिन दुकानों पर खरीदार आते-जाते रहे। इनसेट

मिलावटी मिठाई का चमका कारोबार

दीपावली में मिलावटी मिठाई का कारोबार खूब चमका। सप्ताह भर पहले प्रशासन की ओर से चलाया गया अभियान दीपावली आने तक धीमा हो गया। वहीं महंगाई का भी खूब असर देखने को मिला। सामान्य तौर पर 250 रुपये प्रति किलो से शुरू होने वाली मिठाई के दाम 350 से 500 रुपये तक बिके। मिठाई विक्रेता सुनील जायसवाल का कहना है कि 250 रुपये से 700 रुपये प्रति किग्रा तक की मिठाई की बिक्री हुई है। कमल के साथ गुलाब के फूलों की बिक्री

दीपावली पूजा के लिए लक्ष्मी-गणेश और पूजन सामग्री खरीदने वालों का तांता लगा रहा। फूलों का बाजार खूब महका। रामकृपाल तिराहे के अलावा कई स्थानों पर लगी दुकानों पर भी खूब भीड़ नजर आई। गुलाब के साथ ही कमल के फूल की सबसे अधिक बिक्री हुई। कमल के एक फूल की कीमत 15 से 25 रुपये तक रही। फूल विक्रेता राजू, बबलू का कहना है कि सबसे अधिक कमल के फूल की मांग रही।

chat bot
आपका साथी