गैंगेस्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों में झड़प, पथराव

संवादसूत्र खीरों ठकुराइनखेड़ा मजरे चड़ौली में गांव में गैंगस्टर को पकड़ने पहुंची पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 10:11 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 10:11 PM (IST)
गैंगेस्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों में झड़प, पथराव
गैंगेस्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों में झड़प, पथराव

संवादसूत्र, खीरों : ठकुराइनखेड़ा मजरे चड़ौली में गांव में गैंगस्टर को पकड़ने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों में जमकर झड़प हो गई। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने घर में घुसकर महिलाओं और बुजुर्गों की पिटाई की। इससे आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें एक आरक्षी घायल हो गया। पुलिस की कार्रवाई के भय से बड़ी संख्या में ग्रामीण घर में तालाबंद फरार हो गए।

स्थानीय पुलिस और एसओजी टीम रविवार देर रात उक्त गांव पहुंची। गैंगस्टर के एक आरोपित को गिरफ्तार करके वापस लौटने लगी, तभी उसे सूचना मिली कि एक और आरोपित घर पर छिपा है। पुलिस टीम दोबारा गांव पहुंची और उसने घर में घुसकर तलाशी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने विरोध किया तो झड़प हो गई। पुलिस के रवैए से आक्रोशित ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दी। मुख्य मार्गों पर लकड़ी के बोटे डालकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। साथ ही पथराव शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिसवाले दूसरे आरोपित को गिरफ्तार किए बगैर ही वापस लौट गए। उधर, गांव की दो महिलाओं का आरोप है कि उनके घर में घुसकर पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की और मंगलसूत्र व नकदी लूट ली। गांव वालों के पथराव में शैलेंद्र मौर्य नाम का आरक्षी घायल हो गया और पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि पुलिस अफसरों ने इस तरह की वारदात से इन्कार किया है। प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन ने बताया कि ग्रामीणों के साथ मारपीट नहीं की गई है। पुलिस गांव में गैंगस्टर आरोपितों के अलावा अवैध शराब के कारोबारियों के यहां छापेमारी करने गई थी। न तो पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है और न ही आरक्षी घायल हुआ है। गांव के कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, उनको चिन्हित करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी