सुरक्षा के मद्देनजर होटल और ढाबों में हुई छापेमारी

-- ग्रामीणअंचल में भी एक्शन मोड पर दिखी खाकी चलाए गए चेकिग अभियान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:06 AM (IST)
सुरक्षा के मद्देनजर होटल और ढाबों में हुई छापेमारी
सुरक्षा के मद्देनजर होटल और ढाबों में हुई छापेमारी

रायबरेली : स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए शुक्रवार से ही प्रशासन और पुलिस खासा सतर्क रही। अफसरों संग पुलिस कर्मियों ने शहर में छापेमारी की। ग्रामीणअंचल में भी चेकिग अभियान चले। जिससे अपराधियों व बदमाशों में दहशत रही।

नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह ने शहर में सुपर मार्केट, स्टेशन रोड, मलिकमऊ रोड समेत अन्य प्रमुख इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान इन इलाकों में पड़ने वाले होटलों में टीम पहुंची। यहां जांच की। शहर कोतवाल अतुल सिंह ने सुरक्षा के बिदुओं को परखा। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान कोरोना से बचाव के लिए भी लोगों को प्रेरित किया गया। जो मास्क लगाए न मिला, उसे फटकार लगाई गई। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में पुलिस एक्शन मोड में दिखी। सरेनी, हरचंदपुर, बछरावां, सलोन, ऊंचाहार, लालगंज समेत अन्य जगहों पर वाहनों की चेकिग का अभियान चलाया गया। संदिग्धों से पूछताछ भी की गई।

chat bot
आपका साथी