व्यवस्थापकों के नाम पर मुहर लगाएंगे डीएम

रायबरेली : बोर्ड परीक्षा के लिए सबसे जरूरी केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति है। इस बार केंद्र व्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jan 2018 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jan 2018 11:55 PM (IST)
व्यवस्थापकों के नाम पर मुहर लगाएंगे डीएम
व्यवस्थापकों के नाम पर मुहर लगाएंगे डीएम

रायबरेली : बोर्ड परीक्षा के लिए सबसे जरूरी केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति है। इस बार केंद्र व्यवस्थापक पूरी तरह से पारखी नजर से चुने जाएंगे। पहले डीएम सूची को फाइनल करेंगे, उसके बाद बोर्ड उस पर अंतिम मोहर लगाएगा। बोर्ड के अधिकारी हर केंद्र व्यवस्थापक की पूरी कुंडली देखेंगे।

शिक्षा विभाग ने केंद्र व्यवस्थापकों की सूची बना ली है। सूत्र बताते हैं कि 24 स्कूलों से केंद्र व्यवस्थापक छांटे गए हैं। कुल 114 केंद्र व्यवस्थापक बनने हैं। मंगलवार को डीएम संजय खत्री के पास पहुंच जाएगी। इसके बाद डीएम इसे देखेंगे तथा संशोधन कर भेजेंगे, जहां से वह इलाहाबाद बोर्ड को जाएगी। अंतिम फैसला बोर्ड के अधिकारियों का होगा। उसी के अनुरूप केंद्र व्यवस्थापक तैनात होंगे।

21 सेक्टर देखेंगे आठ जोनल मजिस्ट्रेट

परीक्षा में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट विकास भवन के अधिकारी बनाए जाएंगे। इस बार 21 सेक्टरो में जिला बंटा होगा। वहीं, आठ जोनल मजिस्ट्रेट होंगे। एक स क्टर में अधिकतम पांच केंद्र होंगे।

सीसीटीवी की फुटेज सुरक्षित रखी जाएगी

बोर्ड परीक्षा में इस बार सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी। साथ ह परीक्षा संपन्न होने के बाद फुटेज को रखा जाएगा। बाद में हार्ड कापी बोर्ड भेजी जाएगी।

डलमऊ व सलोन में एसटीएफ की होगी नजर

परीक्षा के लिहाज से डलमऊ व सलोन सबसे संवेदनशील हैं। इस कारण यहां पर एसटीएफ नकल माफियाओं को ट्रेस करेगी। साथ ही एलआइयू की टीम अभी से डाटा खंगालने में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी