नगरीय क्षेत्रों में धनवर्षा, मिलेगी सहूलियत

- नगर पालिका को 15वें वित्त और बुनियादी अनुदान के तहत मिले 10 करोड़ रुपये

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 12:11 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 12:11 AM (IST)
नगरीय क्षेत्रों में धनवर्षा, मिलेगी सहूलियत
नगरीय क्षेत्रों में धनवर्षा, मिलेगी सहूलियत

रायबरेली : नगर क्षेत्र में जन सुविधाओं की बेहतरी के लिए सरकार मेहरबान है। विकास की राह में धन की कमी रोड़ा न बने, इसके लिए भरपूर धनवर्षा की जा रही है। 15वें वित्त से नगर पालिका को 10 करोड़ से अधिक का बजट जारी किया गया है। आठ करोड़ रुपये से अधिक का विकास प्रस्ताव भी बना लिया गया है। गुणवत्ता और मानकों के अनुरूप काम हुआ तो नगर संवरेगा। नपा की ही तरह नगर पंचायतों को भी बजट जारी किया गया। इससे विकास की योजनाएं परवान चढ़ेंगी। नगर पालिका पर एक नगर

आबादी - 2.25 लाख

वार्ड- 34

15वें वित्त के निर्दिष्ट अनुदान से कार्य का प्रस्ताव- 50772087

15वें वित्त के बुनियादी अनुदान से कार्य का प्रस्ताव- 26683677

नगर पंचायत का नाम - 15वें वित्त का मद- बजट- कार्य प्रस्ताव

नगर पंचायत ऊंचाहार - निर्दिष्ट अनुदान- 2626880- 2627044

नगर पंचायत ऊंचाहार - बुनियादी अनुदान- 2626880- 2627099

नगर पंचायत महराजगंज - निर्दिष्ट अनुदान- 2324391- 2378470

नगर पंचायत महराजगंज - बुनियादी अनुदान- 2324391- 2329221

नगर पंचायत बछरावां - निर्दिष्ट अनुदान- 3691278- 3702683

नगर पंचायत बछरावां - बुनियादी अनुदान- 3691278- 3951391

नगर पंचायत परशदेपुर - निर्दिष्ट अनुदान- 2899803- 2903380

नगर पंचायत परशदेपुर - बुनियादी अनुदान- 2899803- 2903384

नगर पंचायत नसीराबाद - निर्दिष्ट अनुदान- 4735207 - 4745883

नगर पंचायत नसीराबाद - बुनियादी अनुदान- 4735207- 4808001

नगर पंचायत डलमऊ - निर्दिष्ट अनुदान- 2811103 - 2823114

नगर पंचायत डलमऊ - बुनियादी अनुदान- 2811103- 2961460

नगर पंचायत सलोन - निर्दिष्ट अनुदान- 3468392 - 3572546

नगर पंचायत सलोन - बुनियादी अनुदान- 3468392- 3626216

नगर पंचायत लालगंज - निर्दिष्ट अनुदान- 5406142 - 5647507

नगर पंचायत लालगंज - बुनियादी अनुदान- 5406142 - 5456498

विकास और सफाई पर खर्च करने के निर्देश

डीएम वैभव श्रीवास्तव ने गत दिनों 15वें वित्त को लेकर बैठक की। इसमें नगर पालिका के साथ ही सभी नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ को धन का सदुपयोग करने के निर्देश दिए थे। सफाई के साथ ही विकास और रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम पर भी फोकस करने को कहा है। इसी को देखते हुए पालिका द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने की तैयारी है।

इनकी सुनें

बजट का सदुपयोग प्राथमिकता है। विकास कार्य के जो भी प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, उसमें गुणवत्ता को लेकर दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए है।

डॉ. आशीष कुमार सिंह, ईओ, नगर पालिका परिषद

chat bot
आपका साथी