परिणाम देख मेधावियों के चेहरे पर आई मुस्कान

- जिले के 37 विद्यालयों में करीब पांच हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत कॉलेज संचालकों द्वारा शत-प्रतिशत छात्रों के पास होने का दावा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:23 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:23 AM (IST)
परिणाम देख मेधावियों के चेहरे पर आई मुस्कान
परिणाम देख मेधावियों के चेहरे पर आई मुस्कान

रायबरेली : सीबीएसई के हाईस्कूल का परिणाम मंगलवार की दोपहर घोषित कर दिया गया। कोरोना महामारी के कारण इस बार परीक्षा नहीं कराई जा सकी थी। ऐसे में पूर्व की कक्षाओं में मिले प्राप्तांकों के आधार पर अंक दिए गए हैं। अरसे से परिणाम का इंतजार कर रहे मेधावियों के चेहरे खुशी से खिल गए।

जिले में सीबीएसई के 37 स्कूल संचालित विद्यालय हैं। इसमें करीब पांच हजार परीक्षार्थी हाईस्कूल में पंजीकृत थे। शहर के केंद्रीय विद्यालय, गोपाल सरस्वती, लखनऊ पब्लिक स्कूल, बीएसएस आदि में परिणाम को लेकर उत्सुकता रही। गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर प्रधानाचार्य रविद्र मोहन मिश्र और प्रबंधक जामवंत राय ने बताया कि अर्पित कुमार को सबसे अधिक अंक मिले हैं। इसके अलावा सक्षम सोनी, आनंद पटेल, शाश्वत शुक्ल, सुशांत गुप्त, उत्कर्ष, ज्ञानेश सिंह, विशेष श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, सुमित सिंह, अनुज मौर्य को अच्छे अंक मिले हैं। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में सुखप्रीत सिंह, अनादि मिश्र, व्योम कुमार मौर्य, रामेंद्र मिश्र, अर्पिता यादव, आदित्य कुमार, आयुषी सिंह, सोमाक्षी सिंह, आदित्य शुक्ल, शिखर सिंह, अविनाश प्रताप सिंह, आर्यन सोनी, असीम वैभव शुक्ल ने गौरव बढ़ाया है। लखनऊ पब्लिक स्कूल में ईशान कुरैशी, श्रेष्ठ पांडेय, कशिश, हर्ष, प्रखर, अस्तित्व, सृष्टि, यथार्थ, ज्योत्सना, हर्षवर्धन ने कालेज की टॉप टेन सूची में स्थान बनाया है। हेमकुंड पब्लिक स्कूल में अभिजीत प्रताप सिंह, अंजली मीना, निधि सिंह, खुशी यादव, शिवेंद्र प्रताप सिंह, श्रेया त्रिवेदी को अच्छे अंक मिले। प्रबंधक पुष्पिदर सिंह ने शत-प्रतिशत परिणाम आने की बात कही है। आरडीआरके सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्रेया, तुषार, आयुषी, अनुभव, श्रेष्ठा, प्रगति को अच्छे अंक मिले हैं। होनहारों ने बढ़ाया मान ऊंचाहार : एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित चिन्मया विद्यालय के आयुष शुक्ल ने टाप किया तो दूसरे नंबर पर मोहन व आयुष खान रहे। देवव्रत दुबे, प्रिया ठाकुर, प्रियांशु ठाकुर ने टाप फाइव में स्थान बनाया। डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा शिद्रा खान ने बाजी मारी। नुपुर शुक्ला, प्रफुल्ल विक्रम सिंह, दीपेंद्र कुशवाहा, प्रशांत प्रताप सिंह अव्वल रहे। प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सुयश व शिवेंद्र को मिले सबसे अधिक अंक

लालगंज: बख्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र सुयश सिंह व शिवेंद्र सिंह को सबसे अधिक अंक मिले। इसी प्रकार दुर्गेश सिंह, तरंग, सृष्टि सिंह, आदर्श दीक्षित, विशाल विक्रम सिंह, शौर्य तिवारी, आयुष दीक्षित, आदित्य विक्रम सिंह, राजीव सिंह, जोया अख्तर को बेहतर अंक मिले। काशी ब्राइट एंजल पब्लिक स्कूल के युवराज प्रताप सिंह, विदिशा यादव को सबसे अधिक अंक मिले।

chat bot
आपका साथी