चमके मेधावी, अच्छे अंक पाकर बढ़ाया मान

- माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटर परीक्षा परिणाम घोषित 333 स्कूल के 71828 परीक्षार्थी हुए थे शामिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:56 PM (IST)
चमके मेधावी, अच्छे अंक पाकर बढ़ाया मान
चमके मेधावी, अच्छे अंक पाकर बढ़ाया मान

रायबरेली : माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में मेधावियों ने एक बार फिर चमक बिखेरी है। कोरोना महामारी में हर मुश्किल से जूझे। पूरे साल भरपूर तैयारी की। परीक्षा नहीं कराए जाने से मायूस जरूर हुए, लेकिन निराश नहीं। वजह सरकार द्वारा पूर्व की कक्षाओं में मिले अंक और छमाही व प्री बोर्ड परीक्षा परिणाम के आधार पर अंक देने के निर्देश पर संतुष्ट होना। अब जब परिणाम आया तो उनके चेहरे खिल गए।

जिले में 333 हाईस्कूल और इंटर कॉलेज हैं। इसमें 71828 परीक्षार्थी शामिल हुए। हाईस्कूल में 20067 बालक, 18638 बालिका, जबकि इंटर में 16872 बालक और 16251 बालिका हैं। शनिवार को दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे परिणाम घोषित हुए तो हर कोई खुशी से झूम उठा। अधिकांश विद्यालयों द्वारा परिणाम शत-प्रतिशत का दावा किया गया। विब्ग्योर इंटर कॉलेज प्रबंध निदेशक मुदित वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल जतिन शुक्ला, अंशिका सिंह, श्रेया शर्मा, जान्वी सोनी, प्रतीक कुमार, अनुष्का, ध्रुव मिश्रा, अली हसन, पार्थ सिंह, अर्पिता, तस्मिया बानो, दीपांजलि साहू, खुशबू, श्रेया त्रिपाठी, प्रतिभा यादव, अनुष्का पटेल, अग्रिमा पटेल, पियूष मिश्रा, प्रिया पटेल, अर्पिता पटेल, आशीष कुमार को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले। इसी तरह इंटर में सुनिधि वसुंधरा, शालिनी पटेल, अमल कुमार, सचिन कुमार, वैष्णवी, सलमान मिर्जा, दीप्ति, पल्लवी, अमन को बेहतर अंक मिले। आशीर्वाद इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य रामपाल वर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में अर्शिया नाज, खुशी वर्मा, प्रांजलि, सचिन, रितिक, कोमल, आदित्यराम, इंटर में प्रीति पांडेय, श्वेता कुमारी, सचिन धीमान, शुभम यादव, राहुल, युवराज को बेहतर अंक मिले। वीणापाणि इंटर कॉलेज की शालिनी, विनय, विश्वविवेक, अंशुमान अवस्थी, मुस्कान, नीतू, धनंजय, अनुपम, अर्पिता, सुमित, पारूल ने इंटर, जबकि अंशिका, कोमल, तहसीन बानो, मयंक साहू, रौनक शर्मा, आयूषी श्रीवास्तव, अनन्या शुक्ला, सोनाली, अंशिका, विवेक तिवारी, यासमीन बानो ने हाईस्कूल में बाजी मारी। मदर टेरेसा ग्रुप ऑफ स्कूल के प्रबंध निदेशक ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि हाईस्कूल में नीतीश कुमार, रिया सिंह, अभय पटेल, अनुज कुमार, आयुष शुक्ला, काजल यादव, जबकि इंटर में शुभांजलि शर्मा, विभा यादव, शाश्वत अग्रहरि, कोमल यादव, रहमुन निशा, मृदुल ने कॉलेज के टॉप टेन में शामिल रहे।

बोर्ड परीक्षा पर एक नजर

शासकीय स्कूल- 41

अशासकीय स्कूल- 46

सवित्तपोषित स्कूल- 246

कुल विद्यालय- 333

हाईस्कूल परीक्षार्थी- 38705

इंटरमीडिएट परीक्षार्थी- 33123

कुल परीक्षार्थी- 71828

बोर्ड से हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। महामारी के इस दौर में बच्चों का प्रयास बेहतर रहा। साथ ही विद्यालय संचालकों द्वारा भी बेहतर सहयोग दिया गया।

ओमकार राणा, डीआइओएस

chat bot
आपका साथी