सीमित संसाधनों से सफलता के शिखर पर मेधा

बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के बचों ने मारी बाजी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:53 PM (IST)
सीमित संसाधनों से सफलता के शिखर पर मेधा
सीमित संसाधनों से सफलता के शिखर पर मेधा

रायबरेली : सीमित संसाधन। छोटी-छोटी जरूरतों के लिए कई-कई दिन तक इंतजार करना। इसके बावजूद हार नहीं मानना। सफलता के शिखर पर पहुंचने वाले इन मेधावियों को हर कोई बधाई दे रहा है।

लालगंज के बरातीलाल गंगाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज हाईस्कूल परीक्षा में 127 परीक्षार्थी शामिल हुए। विशेष सिंह, सागर सिंह, कृष्ण गोपाल त्रिवेदी, अवनीश, रितेश, प्रियांश मिश्र, सौरभ साहू, नीलेंद्र, मयंक, सार्थक सिंह को अच्छे अंक मिले। प्रबंधक प्रदीप मिश्र ने बताया कि इंटर के 204 परीक्षार्थियों में 140 ने ससम्मान और 64 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसमें कुनाल, कृति, प्रियांशी, प्रत्यूष, अभिषेक कुमार सिंह, सुप्रिया, शिखा, सूर्यांश, रिदा मंसूरी, अर्पिता सिंह टॉप टेन में रहे। चंद्रशेखर मेमोरियल पब्लिक इंटर कालेज साक्षी, रोशनी, आवेश ने हाईस्कूल, जबकि शाक्या, स्वतंत्र, अंकिता को बेहतर अंक मिले।

इसी तरह शिवगढ़ के शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस की अमृता, प्रगति ने हाईस्कूल, जबकि सरिता पटेल,अनिल मौर्य, गौरव वर्मा इंटर में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। न्यू पब्लिक एकेडमी इंटर कॉलेज के हाईस्कूल में रत्ना, नलिनी, प्रिया, इंटरमीडिएट में इशिता, रंजीत, आभास को अच्छे अंक मिले।

ऊंचाहार के एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आदित्य सिंह ने इंटर तो अपर्णा शुक्ला ने हाईस्कूल में कॉलेज टॉप किया। इसके अलावा इंटर में दीपा, ऋषभ, अंकित को बेहतर अंक मिले। शिवमंगल मौर्य बालिका इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा में शैलेंद्र, आकांक्षा, अमलेंद्र, विजयलक्ष्मी, प्रिया, हाईस्कूल में ज्योति, सुनीता, अंशुम, शुभम ने बाजी मारी। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज सरस्वती नगर प्रधानाचार्य निधि द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

छात्राओं ने मारी बाजी

संसू डलमऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में छात्राओं का बोलबाला रहा। न्यू आदर्श इंटर कालेज में हाईस्कूल की छात्रा ज्योति, अल्पिता, अपूर्वा, जबकि इंटरमीडिएट में आरोही, रिचा को बेहतर अंक मिले। शांति मनोहर इंटर कालेज में हाईस्कूल के छात्र तन्मय त्रिवेदी अव्वल रहे। प्रशांत त्रिवेदी को दूसरा स्थान मिला। इंटर में संजना, वंदिता, स्वाति ने बाजी मारी।

chat bot
आपका साथी