792 उम्मीदवारों की किस्मत का आज खुलेगा पिटारा

उप चुनाव की मतगणना के लिए 18 ब्लॉकों में लगाई गईं 64 टेबल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:22 PM (IST)
792 उम्मीदवारों की किस्मत का आज खुलेगा पिटारा
792 उम्मीदवारों की किस्मत का आज खुलेगा पिटारा

रायबरेली : पंचायत के उप चुनाव में ताल ठोकने वाले 792 उम्मीदवारों की किस्मत शनिवार को मतपेटी में बंद हो गई थी। सोमवार हर ब्लॉक स्तर पर वोटों की गिनती होगी, तब यह पिटारे खोले जाएंगे। इसके लिए प्रशासन ने 64 टेबल लगवाईं हैं। रविवार को तहसील और ब्लॉक के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अफसरों ने भी इन तैयारियों का जायजा लिया और सभी कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, बीडीसी, डीडीसी मेंबर की 381 सीटों पर उप चुनाव हुए हैं। इन पदों पर 792 प्रत्याशी मैदान में थे। शनिवार को 332 बूथों पर मतदान हुआ था। वैसे तो करीब 1.50 लाख मतदाताओं को इसमें हिस्सा लेना था, लेकिन 66.5 फीसद वोटरों ने ही अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया था। देर शाम तक सभी पोलिग पार्टियों ने ब्लॉक परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में बस्ते जमा कर दिए थे। सोमवार को ब्लॉकों में ही मतगणना होगी। इसके लिए रविवार को ही उम्मीदवारों और उनके ऐजेंट के पास ब्लॉकों से बनाए गए। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरके शुक्ल ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। समय पर शांति पूर्वक और सकुशल मतगणना संपन्न कराई जाएगी।

इनसेट इन पदों पर खड़े थे इतने उम्मीदवार

पद नाम - रिक्त सीट - प्रत्याशी

प्रधान : 06- 26

बीडीसी मेंबर : 01 - 06

डीडीसी मेंबर : 02 - 16

ग्राम पंचायत सदस्य : 372 इनसेट मतगणना की तैयारी ब्लॉक - 18

मतगणना की टेबल - 64

मतगणना में लगे कार्मिक - 320

मतगणना के रिजर्व कार्मिक - 32

chat bot
आपका साथी