बीडीसी के आरक्षण की ब्लाकवार आंकड़ों की सूची जारी

रायबरेली आरक्षण की प्रस्तावित सूची तो 1301 में 421 अनुसूचित जाति 342 पिछड़ा वर्ग और 174 सीट महिला के हिस्से 364 रखीं अनारक्षित मंगलवार को जारी नहीं हो सकी लेकिन क्षेत्र पंचायत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 11:29 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 11:29 PM (IST)
बीडीसी के आरक्षण की ब्लाकवार आंकड़ों की सूची जारी
बीडीसी के आरक्षण की ब्लाकवार आंकड़ों की सूची जारी

रायबरेली : आरक्षण की प्रस्तावित सूची तो मंगलवार को जारी नहीं हो सकी, लेकिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों के आरक्षण की ब्लाकवार आंकड़ें जरूर जारी कर दिए गए।

अमावां में एससी की 13, एससी महिला की सात, ओबीसी की 11, ओबीसी महिला की छह, महिला की नौ और अनारक्षित की 20 सीट रिजर्व की गईं हैं। इसी तरह बछरावां में एससी की 23, एससी महिला की 12, ओबीसी की 14, ओबीसी महिला की सात, महिला की आठ और अनारक्षित 15, छतोह में एससी महिला की छह, एससी की 12, ओबीसी महिला की पांच, ओबीसी की आठ, सामान्य महिला की छह, अनारक्षित की 14, डलमऊ में एससी महिला की 10, एससी की 19, ओबीसी महिला की आठ, ओबीसी की 16, सामान्य महिला की 12 और अनारक्षित 24, दीनशाह गौरा में एससी महिला की छह, एससी की 10, ओबीसी महिला की पांच, ओबीसी की नौ, सामान्य महिला की सात और अनारक्षित की 15, डीह में एससी महिला की आठ, एससी की 15, ओबीसी महिला की छह, ओबीसी की 11, सामान्य महिला की आठ, अनारक्षित की 18, हरचंदपुर में एससी महिला की नौ, एससी की 16, ओबीसी महिला की छह, ओबीसी की 12, सामान्य महिला की नौ, अनारक्षित की 18, जगतपुर में एससी महिला की पांच, एससी की आठ, ओबीसी की आठ, ओबीसी महिला की चार, सामान्य महिला की सात, अनारक्षित की 14, खीरों में एससी महिला की आठ, एससी की 15, ओबीसी महिला की सात, ओबीसी की 14, सामान्य महिला की 11, अनारक्षित की 23, लालगंज में एससी महिला की आठ, एससी की 16, ओबीसी महिला की सात, ओबीसी की 14, सामान्य महिला की 12, अनारक्षित 24, महराजगंज में एससी महिला की आठ, एससी की 15, ओबीसी महिला की छह, ओबीसी की 12, सामान्य महिला की नौ, अनारक्षित 19, राही में एससी महिला की 10, एससी की 19, ओबीसी महिला की नौ, ओबीसी की 18, सामान्य महिला की 15, अनारक्षित 30, रोहनिया में एससी महिला की चार, एससी की आठ, ओबीसी महिला की तीन, ओबीसी की छह, सामान्य महिला की पांच, अनारक्षित 10, सलोन में एससी महिला की 12, एससी की 22, ओबीसी महिला की 10, ओबीसी की 19, सामान्य महिला की 15, अनारक्षित 33, सरेनी में एससी महिला की नौ, एससी की 18, ओबीसी महिला की आठ, ओबीसी की 16, सामान्य महिला की 13, अनारक्षित 26, सतांव में एससी महिला की नौ, एससी की 16, ओबीसी महिला की आठ, ओबीसी की 14, सामान्य महिला की 11, अनारक्षित 25, शिवगढ़ में एससी महिला की आठ, एससी की 14, ओबीसी महिला की पांच, ओबीसी की 10, सामान्य महिला की सात, अनारक्षित 14, ऊंचाहार में एससी महिला की आठ, एससी की 15, ओबीसी महिला की सात, ओबीसी की 13, सामान्य महिला की 10 और अनारक्षित के लिए 22 सीटें रखी गईं हैं।

chat bot
आपका साथी