पीएम किसान सम्मान निधि के 55 हजार लाभार्थियों की होगी जांच

-- केंद्र सरकार से भेजी गई किसानों के नाम की सूची -- अफसर गांवों में पड़ताल करके जुटाएंगे आंकड़े

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:26 PM (IST)
पीएम किसान सम्मान निधि के 55 हजार लाभार्थियों की होगी जांच
पीएम किसान सम्मान निधि के 55 हजार लाभार्थियों की होगी जांच

रायबरेली : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पा रहे 55 हजार किसानों का अब सत्यापन होगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने किसानों की सूची कृषि विभाग को भेजी है। अफसरों ने ब्लॉकवार सूची भेजकर सत्यापन शुरू करने के निर्देश दिए है। जिले में करीब चार लाख 24 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। इन किसानों के खाते में क्रमवार एक वर्ष में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तें भेजी जा रही हैं। इस योजना का लाभ पाने के लिए पात्रता की शर्त रखी गई थी। केंद्र सरकार की ओर से 55 हजार किसानों की सूची भेजी गई है। इन किसानों का सत्यापन होगा। सूची में ब्लॉक, आधार नंबर, गांव व किसान का नाम दिया गया है। यह देखा जाएगा कि कहीं योजना का लाभ ले रहे लोग इनकम टैक्सदाता, पेंशन, नौकरी वाले तो नहीं हैं। इसके साथ ही जिन्हें लाभ मिल रहा है, वे जीवित हैं या नहीं। इसकी रिपोर्ट तैयार करके पोर्टल में फीड की जाएगी। इनसेट-

दो वर्षों के पांच व 10 फीसद किसानों की होगी जांच 2020-21 में जितने किसानों को योजना का लाभ मिला था, उसमें मात्र पांच फीसद 19 हजार किसानों की जांच होगी। इसके बाद 2021-22 के 10 फीसद यानी 36 हजार किसानों को शामिल किया गया है। जिले स्तर पर सूची में नाम बढ़ाया या घटाया नहीं जा सकता है। जिन पात्र किसानों का निधन हो गया और उनके खाते में पैसा होगा तो परिवारजन से रिकवरी कराई जाएगी। इनकी सुनें, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का सत्यापन शुरू करा दिया गया है। 10 जुलाई तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पूरी डिटेल पोर्टल में फीड की जाएगी। एचएन सिंह, उपकृषि निदेशक

chat bot
आपका साथी