घटतौली में तीन कोटेदारों पर जुर्माना, चार दुकानें निरस्त

महराजगंज क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान डीएसओ को मिली थी धांधली

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 11:24 PM (IST)
घटतौली में तीन कोटेदारों पर जुर्माना, चार दुकानें निरस्त
घटतौली में तीन कोटेदारों पर जुर्माना, चार दुकानें निरस्त

रायबरेली : जिला पूर्ति अधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान कोटे की तीन दुकानों का जायजा लिया। तौल में घटतौली मिलने पर इन तीनों दुकानदारों पर 10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा अनियमितता के आरोप में पहले से निलंबित चल रही चार दुकानें निरस्त कर दी गईं।

महराजगंज क्षेत्र के कुबना, राजापुर शिवनी और मांझगांव की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों का डीएसओ केएन सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जब अपनी नजरों के सामने राशन की तौल कराई तो घालमेल पाया गया। नाप तो सही थी, लेकिन राशन कम था। इसे उन्होंने गंभीरता से लिया और तीनों दुकानों पर 10-10 हजार का जुर्माना लगाया। वहीं अमावां क्षेत्र के ताजपुर, राही के परमानपुर और सलोन के बरवलिया गांव की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पहले से ही निलंबित थी। अब डीएसओ ने इन दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। साथ ही दुकानदारों द्वारा जमा की गई पांच-पांच हजार रुपये की जमानत राशि भी जब्त कर ली।

chat bot
आपका साथी