जमीन विवाद में जानलेवा हमला, घायल किसान की मौत

- चार सितंबर की शाम मिल एरिया के छरहरा गांव में हुआ था बवाल दर्ज है मुकदमा - जमीन पर कब्जे के लिए आए तीन भाइयों पर उन्हीं के रिश्तेदारों ने किया था हमला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Sep 2020 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 10:38 PM (IST)
जमीन विवाद में जानलेवा हमला, घायल किसान की मौत
जमीन विवाद में जानलेवा हमला, घायल किसान की मौत

रायबरेली : तीन बीघे जमीन की खातिर रिश्तों का खून बहा दिया गया। मां के नाम दर्ज भूमि पर कब्जा करने के लिए ननिहाल गए तीन भाइयों पर उन्हीं के रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल सबसे बड़े भाई की मौत हो गई। पुलिस ने पहले सामान्य मारपीट में ही मुकदमा दर्ज किया था। अब इसमें गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी।

उक्त वारदात मिल एरिया के छरहरा गांव में चार सितंबर की शाम को हुई। भदोखर के भुएमऊ गांव की फूलमती को अपने मायके छरहरा में तीन बीघे जमीन मिली है। मगर, उस पर उसी के भाइयों और भतीजों ने कब्जा कर रखा है। उसी जमीन पर कब्जा करने के लिए फूलमती के तीन बेटे विद्या शंकर (45), राम शंकर (40) और शिवशंकर (26) शुक्रवार को करीब चार बजे गांव गए थे। आरोप है कि तभी उनके मामा राजाराम, मंशाराम, मामी ममता, मामा के बेटे आजाद और रिशू ने चार-पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर उनपर हमला कर दिया। जिसमें विद्याशंकर और रामशंकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं शनिवार की रात इलाज के दौरान विद्याशंकर की मौत हो गई। रामशंकर के पैर में ज्यादा चोटें आई हैं। इस प्रकरण में पुलिस ने पहले बलवा और मारपीट की सामान्य धाराओं में मुकदमा लिखा था। जबकि वादी ने लिखकर दिया था कि हमले के दौरान धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया, गोली चलाई गई। मगर, तब भी पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब जब इस वारदात में एक शख्स की मौत हो गई है, तब जिम्मेदार सक्रिय हो गए हैं। वर्जन

हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मुकदमें में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी।

राकेश कुमार सिंह, एसओ मिल एरिया

chat bot
आपका साथी