देर रात मिली आपूर्ति तो कहीं दूसरे दिन भी रहा संकट

बारिश में टूटे बिजली के 128 खंभे छह ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:49 PM (IST)
देर रात मिली आपूर्ति तो कहीं दूसरे दिन भी रहा संकट
देर रात मिली आपूर्ति तो कहीं दूसरे दिन भी रहा संकट

रायबरेली : रविवार को बारिश के साथ चली तेज हवा ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचाया। करीब 128 खंभे धराशायी हो गए। छह ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हुए। इसका दंश उपभोक्ताओं को झेलना पड़ा। कहीं देर रात आपूर्ति शुरू हुई तो कहीं दूसरे दिन भी लोग संकट झेलते रहे। इससे उनमें नाराजगी रही।

दरियापुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को बिजली देने वाली लाइन का खंभा परशदेपुर रोड पर टूट गया था। देर रात नया खंभा लगाया गया, इसके बाद आपूर्ति शुरू हो सकी। ऊंचाहार के लगभग हर गांव में लोगों ने बिजली संकट झेला। कुछ गांव तो देर रात रोशन हो गए थे। तहसील उपकेंद्र के लक्ष्मीगंज फीडर से जुड़े लक्ष्मीगंज, हटवा, ब्राह्मणों का नंदौरा, मिर्जापुर ऐहारी, छिपया, दिलमनपुर सहित 50 गांवों को सुबह करीब नौ बजे बिजली नसीब हुई। जगतपुर में उमरी फीडर से जुड़ी लाइन में आई खराबी को दूसरे दिन दोपहर 1.30 बजे तक दूर नहीं किया जा सका था। इसके अलावा खीरों, सतांव, लालगंज में भी बिजली के खंभे व लाइनों के तार टूटने के कारण पूरे दिन आपूर्ति बाधित रही। हर जगह सबसे बड़ी समस्या पानी की थी। सबमर्सिबल पंप के सहारे रहने वाले लोग भी बाल्टी लेकर हैंडपंप से पानी लाने की जद्दोजहद करते दिखे। उधर, अधीक्षण अभियंता वाइएन राम ने बताया कि बड़े पैमाने पर लाइनों में गड़बड़ी आई थी, इसके कारण आपूर्ति बहाल होने में थोड़ा वक्त लग गया। अब लगभग हर जगह आपूर्ति बहाल हो चुकी है।

घायल मीटर रीडर का हाल जानने पहुंचे एसई

रविवार को गुरुबक्शगंज में बारिश के दौरान पेड़ गिरने से मीटर रीडर संतोष गुप्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सोमवार को एसई वाइएन राम, एक्सईएन घनश्याम के साथ उनका हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। सीएमएस डॉ. एनके श्रीवास्तव से मिलकर बेहतर इलाज कराने की बात कही।

chat bot
आपका साथी