लालगंज में शोहदे बेकाबू, छात्रा का स्कूल जाना हो गया दुश्वार

रायबरेली : लालगंज में शोहदों के आतंक से छात्रा का स्कूल जाना दुश्वार हो गया है। छात्रा को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 12:30 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 12:30 AM (IST)
लालगंज में शोहदे बेकाबू, छात्रा का स्कूल जाना हो गया दुश्वार
लालगंज में शोहदे बेकाबू, छात्रा का स्कूल जाना हो गया दुश्वार

रायबरेली : लालगंज में शोहदों के आतंक से छात्रा का स्कूल जाना दुश्वार हो गया है। छात्रा को रोज कालेज आते-जाते समय रास्ते में रोककर धमकाया जा रहा है। शोहदों की हरकतों से परेशान छात्रा मंगलवार को अपनी मां व नानी के साथ कोतवाली लालगंज पहुंची और मामले का शिकायती पत्र दिया।

मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव निवासिनी 17 वर्षीय किशोरी ऐहार इंटर कालेज में छात्रा है। वह साइकिल से पढ़ने जाती है। छात्रा का आरोप है कि पिछले चार दिनों से उसके गांव के दो युवक अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर साइकिल के सामने बाइक लगाकर उसका रास्ता रोक लेते हैं। आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर बात करने को मजबूर करते हैं। उसने बात करने से मना किया तो आरोपित युवक अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शोहदों के आतंक से परेशान छात्रा ने मामले की जानकारी अपने घर पर दी। जिस पर उसकी मां व नानी उसे लेकर लालगंज कोतवाली पहुंची। वृद्ध नानी का कहना है कि छात्रा के पिता की मृत्य हो चुकी है। उसके भाई अभी छोटे हैं। इसी का फायदा उठाकर शोहदे उसे परेशान करने में जुटे हैं।

छात्रा का कहना है कि यदि पुलिस प्रशासन ने उसकी मदद नहीं की तो पढ़ाई छोड़कर घर बैठने के अलावा उसके पास अन्य कोई रास्ता नहीं बचेगा। कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। अगर तहरीर आई है तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी