रायबरेली की ITI फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धूंं-धूंंकर जली बैट्रियां ; छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू

रायबरेली के आइटीआइ फैक्ट्री के यूएसबी रूम में शार्ट सर्किट से लगी आग। छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ ही सात-आठ थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे बाद किसी तरह आग बुझाई जा सकी।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 01:10 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 01:10 PM (IST)
रायबरेली की ITI फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धूंं-धूंंकर जली बैट्रियां ; छह फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू
रायबरेली के आइटीआइ फैक्ट्री के यूएसबी रूम में शार्ट सर्किट से लगी आग।

रायबरेली, जेएनएन। उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली में शुक्रवार सुबह आइटीआइ फैक्ट्री के यूएसबी रूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस पर काबू पाने में अग्निशमन कर्मियों को दो घंटे लग गए। अभी भी वहां पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां लगी हुई हैं। धुआं निकालने का काम किया जा रहा है। सुबह करीब 8:30 बजे मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके पांडेय को सूचना मिली कि आइटीआइ फैक्ट्री में आग लग गई। 

ये है पूरा मामला 

मामला बड़ा होने के कारण फायर ब्रिगेड के साथ ही सात-आठ थानों की फोर्स वहां भेज दी गई है। बैट्री चार्जिंग वाले रूम यूएसबी में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई। सुबह ड्यूटी पर आए कर्मियों को फैक्ट्री के बाहर ही रोककर आग बुझाने का काम जारी रखा गया। करीब दो घंटे बाद किसी तरह आग बुझाई जा सकी। क्योंकि बैट्री रूम में आग लगी, इसलिए अभी भी वहां अग्निशमन कर्मी मुस्तैद हैं। सीएफओ ने बताया कि सूचना मिलते ही हमने छह बड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेज दीं। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। बैट्रियों को नुकसान पहुंचा है, कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन अभी कराया जा रहा है। इस बाबत आइटीआइ के अफसर ज्यादा सटीक जानकारी देंगे। बैट्री से फिर कहीं आग न लग जाए, इसलिए अभी टीम को वहीं तैनात रखा गया है।

chat bot
आपका साथी