जिपं अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जे को लेकर अब होगा 'घमासान'

26 को नामांकन व पर्चों की जांच 29 को वापसी का दिन निर्धारित तीन जुलाई को होगा मतदान इसी दिन घोषित होगा परिणाम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:07 PM (IST)
जिपं अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जे को लेकर अब होगा 'घमासान'
जिपं अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जे को लेकर अब होगा 'घमासान'

रायबरेली : पंचायत चुनाव हुआ तो गांवों में नई सरकार बन गई। अब जिले की सबसे बड़ी कुर्सी पर कब्जे को लेकर राजनीतिक दलों के बीच घमासान होगा। कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

राज्य निर्वाचन आयोग से आदेश आने के बाद यहां राजनीतिक गलियारे में भी हलचल बढ़ गई है। हालांकि, अभी सिर्फ तारीखें ही तय हुईं हैं। चुनाव की तैयारियां होना बाकी हैं। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि जिलाधिकारी इस चुनाव में निर्वाचन अधिकारी होंगे। हालांकि, सहायक निर्वाचन अधिकारी अभी तय होना बाकी है। जल्द ही जिलाधिकारी की ओर से इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्हीं की देखरेख में चुनाव की तैयारियां होंगी। कहां से पर्चे बिकेंगे, कहां पर नामांकन होगा और कहां पर मतदान कराया जाएगा, यह सब भी इन्हीं तैयारियां में निर्धारित किया जाएगा।

इनसेट कुछ यूं रहेगा चुनावी कार्यक्रम 26 जून - सुबह 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक नामांकन

26 जून - अपरान्ह तीन बजे से नामांकन पत्रों की जांच

29 जून - सुबह 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक नाम वापसी

03 जुलाई - सुबह 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक मतदान

03 जुलाई - अपरान्ह तीन बजे से मतगणना इनसेट

निर्वाचन अधिकारी आज जारी करेंगे सूचना यहां जिला पंचायत सदस्यों की 52 सीटें हैं। इनमें से दो सीटें रिक्त हो गई थीं। हाल ही में संपन्न हुए उप चुनाव के बाद यह भी भर गईं। राज्य निर्वाचन आयोग ने तो अधिसूचना जारी ही कर दी है। अब स्थानीय स्तर पर निर्वाचन अधिकारी बुधवार को अधिसूचना जारी करेंगे।

::::

chat bot
आपका साथी