पुराने आरक्षण का तर्क तो कोई जातिगत आबादी का दे रहा हवाला

पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण को लेकर आपत्तियों का आना हुआ शुरू पहले दिन डीपीआरओ कार्यालय में 15 और डीह ब्लॉक में आई दो शिकायतें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 12:47 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 12:47 AM (IST)
पुराने आरक्षण का तर्क तो कोई जातिगत आबादी का दे रहा हवाला
पुराने आरक्षण का तर्क तो कोई जातिगत आबादी का दे रहा हवाला

रायबरेली : पुराने आरक्षण का हवाला दे रहा है तो कोई गांव की जातिगत आबादी को देखते हुए सीट बदलने की मांग कर रहा है। ग्राम प्रधान समेत अन्य पदों के आारक्षण की प्रस्तावित सूची पर इसी तरह के तर्कों के आपत्तियां आनी शुरू हो गईं हैं। लोग सरकारी प्रस्ताव पर सवाल भी उठा रहे हैं। कितने शिकायतकर्ताओं की मेहनत सफल होगी, यह तो वक्त ही बताएगा।

ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के आरक्षण की प्रस्तावित सूची बुधवार की देर रात प्रशासन ने जारी की। स्थिति यह रही कि सुदूर स्थित ब्लॉकों में इसे चस्पा कराते-कराते रात 12 बजे गए थे। इसी के दूसरे दिन गुरुवार से आपत्तियों का समय शुरू हो गया। हालांकि, पहले दिन शिकायतों की संख्या 17 ही रहीं। इनमें 15 तो पंचायती राज विभाग में आईं थीं। शेष दो डीह ब्लॉक में दर्ज कराई गईं थीं। अन्य ब्लॉकों से देर शाम तक किसी तरह की आपत्तियों की सूचना नहीं मिली। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने बताया कि आपत्तियां आनी शुरू हो गईं हैं। आठ मार्च तक ये स्वीकार की जाएंगी। इसके बाद नौ मार्च को डीपीआरओ कार्यालय में इन्हें एकत्र किया जाएगा। फिर 10 से 12 मार्च के बीच इनका नियमानुसार निस्तारण किया जाएगा।

जिला पंचायत सदस्यों की 52 में 18 सीटें आधी आबादी के नाम रायबरेली : जिला पंचायत सदस्यों के 52 पदों पर यहां चुनाव होने हैं। इनमें 18 सीटों पर आधी आबादी का राज होगा। इनमें छह सीट अनुसूचित जाति महिला, पांच सीट पिछड़ा वर्ग महिला और सात सीट महिला के नाम आरक्षित हुईं हैं। अनुसूचित जाति को 11 और पिछड़ा वर्ग को नौ सीट मिली हैं। 14 सीटें अनारक्षित रखी गईं हैं।

जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र महराजगंज द्वितीय, शिवगढ़ द्वितीय, बछरावां प्रथम, बछरावां तृतीय, रोहनिया द्वितीय, छतोह (ग्राम पंचायत कूढ़ा के वार्ड नंबर एक से ग्राम पंचायत अशरफपुर के वार्ड संख्या 13 तक) को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। अमावां द्वितीय, महराजगंज प्रथम, हरचंदपुर द्वितीय, सतांव तृतीय, लालगंज प्रथम, डलमऊ प्रथम, रोहनिया प्रथम, सलोन प्रथम, सलोन तृतीय, सलोन चतुर्थ, छतोह (ग्राम पंचायत लहेंगा के वार्ड संख्या एक से ग्राम पंचायत निनावां के वार्ड संख्या 11 तक) की सीट अनुसूचित के लिए रिजर्व रखी गई है। अमावां तृतीय, डलमऊ चतुर्थ, दीनशाह गौरा द्वितीय, ऊंचाहार तृतीय, डीह तृतीय को पिछड़ा वर्ग महिला, शिवगढ़ तृतीय, हरचंदपुर तृतीय, सरेनी तृतीय, सरेनी चतुर्थ, डलमऊ द्वितीय, डलमऊ तृतीय, सलोन द्वितीय, राही प्रथम, राही चतुर्थ को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। सतांव प्रथम, खीरों द्वितीय, खीरों तृतीय, सरेनी द्वितीय, लालगंज तृतीय, डीह प्रथम, राही तृतीय की सीट महिला को आरक्षित हुई है। अमावां प्रथम, शिवगढ़ प्रथम, बछरावां द्वितीय, हरचंदपुर प्रथम, सतांव द्वितीय, खीरों प्रथम, सरेनी प्रथम, लालगंज द्वितीय, दीनशाह गौरा प्रथम, जगतपुर, ऊंचाहार प्रथम, ऊंचाहार द्वितीय, डीह द्वितीय, राही द्वितीय सीटें अनारक्षित हैं।

chat bot
आपका साथी