सीसीटीवी व वॉयस रिकॉर्डर से लैस होंगे परीक्षा केंद्र

डलमऊ (रायबरेली) : प्रदेश सरकार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए कमर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:38 PM (IST)
सीसीटीवी व वॉयस रिकॉर्डर से लैस होंगे परीक्षा केंद्र
सीसीटीवी व वॉयस रिकॉर्डर से लैस होंगे परीक्षा केंद्र

डलमऊ (रायबरेली) : प्रदेश सरकार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए कमर कस ली है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए अब सिर्फ परीक्षा केंद्रों पर तीसरी आंख की निगरानी ही नहीं रहेगी बल्कि वॉयस रिकॉर्डर से भी लैस होंगे। सभी विद्यालयों में वॉयस रिकॉर्डर व सीसीटीवी कैमरे 16 नवंबर तक लगवाकर सूचना विभाग की साइड पर अपलोड करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

बीते सोमवार को सचिव माध्यमिक शिक्षा नीना श्रीवास्तव ने समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा केद्रों पर अनिवार्यता के आधार पर वॉयस रिकॉर्डर व सीसीटीवी कैमरे लगवाने व परीक्षा केंद्रों की सूची जनपदीय परीक्षा समिति से 20 नवंबर तक अनुमोदित कराकर सूचना आनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा सचिव ने सवित्त परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध फंड से व वित्तविहीन विद्यालयों में प्रबंधकों को अपने निजी स्रोतों से कैमरे व वॉयस रिकॉर्डर लगाने के निर्देश दिए हैं। जिससे बोर्ड परीक्षा नकल विहीन संपादित कराई जा सके। बोर्ड की ओर से आनलाइन 103 परीक्षा केद्रों की अनंतिम सूची दो नवम्बर को जारी कर दी गई है। 14 नवंबर तक आपत्तियां दर्ज कराई जानी है। 20 नवंबर तक सभी शिकायतों का निस्तारण कर आख्या वेवसाइड पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी