चार्ज के इंतजार में अभियंता, 4.45 करोड़ की परियोजनाएं ठप

अपर मुख्य अधिकारी ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर पूरे मामले से कराया अवगत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:49 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:49 AM (IST)
चार्ज के इंतजार में अभियंता, 4.45 करोड़ की परियोजनाएं ठप
चार्ज के इंतजार में अभियंता, 4.45 करोड़ की परियोजनाएं ठप

रायबरेली : जिला पंचायत में गैर जनपदों से अतिरिक्त कार्यभार संभालने के लिए भेजे गए अभियंताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। यहां से हटाए गए अभियंताओं द्वारा चार्ज न देने के कारण वह काम शुरू नहीं कर पाए। इसके कारण करीब साढ़े चार करोड़ की परियोजनाएं अटकी हुई हैं। अपर मुख्य अधिकारी ने शासन को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है।

ठेकेदार से विवाद के बाद जिला पंचायत में तैनात एक अभियंता और चार अवर अभियंताओं ने कामकाज बंद कर दिया था। मामले की जांच के बाद शासन से उन्हें जिला पंचायत अनुश्रवण कोष्ठक पंचायतीराज, लखनऊ से संबद्ध कर दिया। इनके स्थान पर फतेहपुर में तैनात अभियंता मो. हारुन, बाराबंकी के जेई रनवीर सिंह व गनेश प्रताप सिंह को यहां की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। इन्हें सप्ताह में तीन-तीन दिन यहां काम करना है। मंगलवार को इन अभियंताओं ने जिला पंचायत पहुंच उपस्थिति दर्ज करा दी। इसके बाद अब तक काम शुरू नहीं कर सके। कारण पुराने अभियंताओं ने चार्ज नहीं दिया है।

इनकी भी सुनें

गैर जनपद से आए अभियंता और जेई तब तक काम शुरू नहीं कर सकते, जब तक पुराने कर्मचारी आकर उन्हें चार्ज न दें। पुराने कर्मचारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है।

जीके सिंह

अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत

chat bot
आपका साथी