बिजली विभाग के अभियंता आज करेंगे विरोध प्रदर्शन

रायबरेली जिले में तैनात पावर कॉरपोरेशन के अवर अभियंताओं और प्रोन्नत अवर अभियंताओं न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 11:38 PM (IST)
बिजली विभाग के अभियंता आज करेंगे विरोध प्रदर्शन
बिजली विभाग के अभियंता आज करेंगे विरोध प्रदर्शन

रायबरेली : जिले में तैनात पावर कॉरपोरेशन के अवर अभियंताओं और प्रोन्नत अवर अभियंताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी की है। लॉकडाउन की पाबंदियों के बीच ये कर्मचारी हाथ पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के जनपद सचिव जय प्रकाश ने बताया कि कोविड-19 महामारी के बीच सरकार ऊर्जा क्षेत्र को पूंजीपतियों के हाथों बेचने की तैयारी में है। इसी योजना के तहत विद्युत अधिनियम संशोधन बिल-2020 लागू कराने का प्रयास हो रहा है। लेकिन, कर्मचारी ऐसा नहीं होने देंगे। केंद्रीय नेतृत्व ने आह्वान पर संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सब मिलकर विरोध करेंगे। इसी क्रम में एक जून को ड्यूटी के दौरान सांकेतिक विरोध प्रदर्शन होगा। जिले में तैनात हर अवर अभियंता और प्रोन्नत अवर अभियंता दाहिने हाथ में काली पट्टी बांध कर काम करेगा। इसके बाद शाम तीन बजे से पांच बजे तक शारीरिक दूरी पर अमल करते हुए अधीक्षण अभियंता कार्यालय प्रथम के सामने विरोध प्रदर्शन भी होगा।

chat bot
आपका साथी