पेट्रोल पंप से आठ हजार लीटर डीजल-पेट्रोल चोरी

- पंप की रखवाली करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 11:52 PM (IST)
पेट्रोल पंप से आठ हजार लीटर डीजल-पेट्रोल चोरी
पेट्रोल पंप से आठ हजार लीटर डीजल-पेट्रोल चोरी

रायबरेली : मलिकपुर सरैया गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप से लगभग छह लाख रुपये कीमत का आठ हजार डीजल-पेट्रोल चोरी कर लिया गया। पेट्रोल पंप मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

रायबरेली शहर के किला बाजार निवासी रजनीश सोनकर का पेट्रोल पंप मलिकपुर सुरैया गांव में है। पंप का संचालन दो वर्ष पहले से ही शुरू होना था, लेकिन वहां से 33 हजार केवीए की लाइन गुजरने के कारण अब तक ऐसा नहीं हो सका। हालांकि तत्समय छह हजार लीटर पेट्रोल और नौ हजार लीटर डीजल टैंकरों में भरा दिया था। उसी की देखरेख के लिए मलिकपुर सुरैया गांव के ही रामफेर और उसके बेटे नीरज को रखा गया था। रविवार की रात नीरज ने रजनीश को फोन करके बताया कि चोरी की नीयत से आए बदमाशों ने उसे कमरे में बंद कर दिया, लेकिन चोरी नहीं की। इस पर सोमवार को पंप पर पहुंचे और डीजल, पेट्रोल की जांच की। पता चला कि दो हजार लीटर पेट्रोल और छह हजार लीटर डीजल चोरी हो चुका है।

एसओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी