पुलिस प्रशासन की सक्रियता से कर्बला का विवाद सुलझा

जासं, रायबरेली : कर्बला में कब्जे को लेकर मुस्लिम समाज के विरोध के बाद सक्रिय हुए पुलिस प्रश

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 01:16 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 01:16 PM (IST)
पुलिस प्रशासन की सक्रियता से कर्बला का विवाद सुलझा
पुलिस प्रशासन की सक्रियता से कर्बला का विवाद सुलझा

जासं, रायबरेली : कर्बला में कब्जे को लेकर मुस्लिम समाज के विरोध के बाद सक्रिय हुए पुलिस प्रशासन ने कब्जा हटवा दिया। साथ ही कर्बला की जमीन भी चिह्नित कर दी। इस पर सुन्नत जमात ताजियादार कमेटी ने खुशी जताई। साथ ही डीएम और एसपी को इसके लिए धन्यवाद दिया है।

सुन्नत जमात ताजियादार कमेटी की तिलियाकोट के हुसैनी इमामबाड़ा मुतवल्ली इमाम अली हुसैन इमामबाड़ा में बैठक हुई। इसमें मुतवल्ली इमाम अली ने कहा कि डीएम ने पीस कमेटी की बैठक में ताजिया की ऊंचाई दस फुट के अंदर बनाने के निर्देश का पालन किया गया। साथ ही कोई दूसरी परंपरा नहीं डाली गई। वहीं, कमेटी मो. अहमद कर्बला की जमीन कब्जे से मुक्त कराने पर खुशी जताई गई। कहा कि नदी तीर बंधा नहर विभाग के निकट कई वर्षो से गोरा बाजार, रेलवे स्टेशन, घोसियाना, घंटाघर, चौहान मार्केट, धोबियाना के सात ताजिये दफनाए जाते रहे। कुछ भूमाफिया ने कर्बला की भूमि पर कब्जा करने नियत से निर्माण करा लिया। प्रशासन की सक्रियता पर उन्होंने बधाई दी।

chat bot
आपका साथी