दिल्ली के मनजीत को दंगल केसरी का खिताब

विकास क्षेत्र के ग्राम सभा ख्वाजापुर स्थित रोशन बाबा बस्ती बाबा परिसर में दंगल का आयोजन हुआ। इसमें दिल्ली के मनजीत सिंह ने राजस्थान के पहलवान ठाकुर जल्लाद सिंह को हराकर दंगल केसरी के खिताब पर कब्जा जमा लिया। इसमें 12 से अधिक मुकाबले हुए। आयोजक मेला प्रबंधक एवं पूर्व प्रधान सरवर शेख ने बताया कि मेले में दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया जाता है। अखाड़े में अयोध्या राजस्थान बनारस दिल्ली बिहार नेपाल के नामी-गिरामी पहलवानों ने अपना दांवपेच दिखाया। सबसे पहला मुकाबला अच्छे बनारस और भोले बिहार के बीच हुआ। इसमें अच्छे बनारस ने जीत दर्ज की। पहलवान गिरीदास बाबा अयोध्या राजेश पहलवान दिल्ली अमित महाराष्ट्र के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। इसी तरह पहलवान सिकन्दर अली गाजीपुर ने विकास पहलवान नई दिल्ली को हराया। फाइनल मुकाबले में मनजीत पहलवान ने ठाकुर जल्लाद सिंह को अखाड़े में पटखनी देकर पहला पुरस्कार जीता। रेफरी काली घटा ने सभी पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:04 AM (IST)
दिल्ली के मनजीत को दंगल केसरी का खिताब
दिल्ली के मनजीत को दंगल केसरी का खिताब

रायबरेली : विकास क्षेत्र के ग्राम सभा ख्वाजापुर स्थित रोशन बाबा बस्ती बाबा परिसर में दंगल का आयोजन हुआ। इसमें दिल्ली के मनजीत सिंह ने राजस्थान के पहलवान ठाकुर जल्लाद सिंह को हराकर दंगल केसरी के खिताब पर कब्जा जमा लिया। इसमें 12 से अधिक मुकाबले हुए।

आयोजक मेला प्रबंधक एवं पूर्व प्रधान सरवर शेख ने बताया कि मेले में दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया जाता है। अखाड़े में अयोध्या, राजस्थान, बनारस, दिल्ली, बिहार, नेपाल के नामी-गिरामी पहलवानों ने अपना दांवपेच दिखाया। सबसे पहला मुकाबला अच्छे बनारस और भोले बिहार के बीच हुआ। इसमें अच्छे बनारस ने जीत दर्ज की। पहलवान गिरीदास बाबा अयोध्या, राजेश पहलवान दिल्ली, अमित महाराष्ट्र के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।

इसी तरह पहलवान सिकन्दर अली गाजीपुर ने विकास पहलवान नई दिल्ली को हराया। फाइनल मुकाबले में मनजीत पहलवान ने ठाकुर जल्लाद सिंह को अखाड़े में पटखनी देकर पहला पुरस्कार जीता। रेफरी काली घटा ने सभी पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।

chat bot
आपका साथी