रेलवे ट्रैक पर बंद हो गई स्कूली बस, मचा हड़कंप

रायबरेली: ऊंचाहार रेलवे क्रा¨सग पर सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस अचानक बीच रेलवे ट्रैक पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 12:38 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 12:38 AM (IST)
रेलवे ट्रैक पर बंद हो गई स्कूली बस, मचा हड़कंप
रेलवे ट्रैक पर बंद हो गई स्कूली बस, मचा हड़कंप

रायबरेली: ऊंचाहार रेलवे क्रा¨सग पर सुबह स्कूली बच्चों से भरी बस अचानक बीच रेलवे ट्रैक पर रुक गई। चालक की कोशिश के बावजूद बस स्टार्ट नहीं हो सकी। उसी वक्त क्रा¨सग से गुजरने वाली ट्रेन को रेल अधिकारियों ने आउटर पर रोक दिया। इस दौरान ट्रेन करीब 45 मिनट लेट हुई। इस दौरान रेलवे कर्मियों में अफरातफरी का माहौल रहा। मंगलवार को सुबह एनटीपीसी कालोनी स्थित एक स्कूल की बस आलापुर की ओर से बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी। तभी नगर की रेल क्रा¨सग पार करते समय बस बीच पटरी पर अचानक बंद हो गई। बस बंद होने पर स्कूली बच्चे सहम गए। इससे रोड जाम हो गया और वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने किसी तरह बस को फाटक के बाहर कराया। इस बीच रायबरेली की तरफ से इलाहाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी को आउटर पर खड़ा कर दिया गया। गेट बंद कराने के बाद ट्रेन को निकाला जा सका। आरपीएफ के इंस्पेक्टर एपीएन ¨सह ने बताया कि एक मिनी बस बच्चों को घर से स्कूल ले जा रही थी। तभी अचानक रेलवे क्रा¨सग पर बस बंद हो गई थी। ट्रेन के निकलने के बाद यातायात भी बहाल करा दिया गया।

chat bot
आपका साथी