रोक के बाद भी बनी इमारतें हुईं सील

जासं, रायबरेली : आरडीए के आदेश पर अमल न करना पांच भवन निर्माताओं को भारी पड़ गया। प्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 08:40 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 08:40 AM (IST)
रोक के बाद भी बनी इमारतें हुईं सील
रोक के बाद भी बनी इमारतें हुईं सील

जासं, रायबरेली : आरडीए के आदेश पर अमल न करना पांच भवन निर्माताओं को भारी पड़ गया। प्राधिकरण के अभियंताओं उनके निर्माण सील कर दिए। यही नहीं दोबारा काम शुरू कराने पर एफआइआर लिखाने की चेतावनी दी। शहर में बस स्टेशन के निकट बबलू कुमार, सुमन देवी, कैपरगंज में अमर ¨सह चौधरी, बेलीगंज में ब्रजेश, अभय निर्माण करा रहे थे। प्राधिकरण के अवर अभियंताओं ने जांच की तो निर्माण नियमों के अनुरूप नहीं मिले। बताते हैं कि निर्माणकर्ताओं को नोटिस देकर काम बंद कराने के लिए कहा गया था। मगर, काम फिर भी जारी रहा। इस पर अवर अभियंता विनय श्रीवास्तव व उनकी टीम ने मौके पर पहुंच कर संबंधित निर्माण सील कर दिए। उधर, आरडीए के सचिव एके राय ने कहा कि निर्माणकर्ताओं को हर हाल में काम बंद करके पहले नक्शा पास कराने की हिदायत दी गई है। यदि बिना इसके बिना काम शुरू हुआ तो इस कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी