संयुक्त शिक्षा निदेशक ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

रायबरेली माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शुक्रवार को सं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:25 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:25 AM (IST)
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

रायबरेली : माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शुक्रवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक ने केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीसी कैमरा के साथ वायस रिकार्डर के डाटा भी खंगाले। डीआइओएस समेत सभी सचल दस्तों ने अलग-अलग केंद्रों का निरीक्षण किया। दोनों पालियों में 5636 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

सुबह प्रथम पाली हाईस्कूल में चित्रकला और इंटर में आलेखन और प्राविधिक चित्रकला, जबकि द्वितीय पाली हाईस्कूल में वाणिज्य और इंटर में भौतिक विज्ञान की परीक्षा हुई। 114 केंद्रों पर 59009 परीक्षार्थी में से 5636 अनुपस्थित रहे। सबसे अधिक हाईस्कूल चित्रकला में 3545 जबकि इंटर भौतिक विज्ञान में 1475 ने परीक्षा छोड़ दी। संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बछरावां क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया। चंद्रपाल इंटर कॉलेज शोरा गंगागंज, जनपद इंटर कॉलेज हरचंदपुर, मार्डन पब्लिक स्कूल बछरावां, उत्कर्ष इंटर कॉलेज बछरावां, जीजीआइसी बछरावां में परीक्षा की हकीकत देखी। बीएसए पीएन ¨सह ने सचल दस्ते के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अंबारा पश्चिम, वाजपेईपुर, बैसवरा इंटर कॉलेज लालगंज, श्रीगणेश इंटर कॉलेज ऐहार, पं.जगदीश प्रसाद मिश्र इंटर कॉलेज मिर्जापुर ऐहारी आदि केंद्रों की हकीकत देखी। साथ ही केंद्र व्यवस्थापकों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। प्रथम पाली विषय - पंजीकृत - उपस्थित - अनुपस्थित

हाईस्कूल चित्रकला - 36850 - 33305 - 3545

इंटर आलेखन - 5107 - 4451 - 556

प्राविधिक चित्रकला - 172 - 152 - 20

द्वितीय पाली

हाईस्कूल वाणिज्य - 568 - 526 - 42

इंटर भौतिक विज्ञान - 16312 - 14839 - 1473 इनकी सुनें

जिले में नकलविहीन परीक्षा कराई जा रही है। महत्वपूर्ण प्रश्नपत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सचल दस्तों से भी हर दिन रिपोर्ट ली जा रही है।

डॉ. चंद्रशेखर मालवीय, जिला विद्यालय निरीक्षक

chat bot
आपका साथी