पेपर निरस्त होने की खबर सुन अवाक रह गए परीक्षार्थी

नगर व आसपास के 26 केंद्रों पर होनी थी शिक्षक पात्रता परीक्षा निरस्तीकरण का आदेश आने के बाद सतर्क हुआ जिला प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:27 PM (IST)
पेपर निरस्त होने की खबर सुन अवाक रह गए परीक्षार्थी
पेपर निरस्त होने की खबर सुन अवाक रह गए परीक्षार्थी

रायबरेली : एक घंटे तो कहीं आधे घंटे बीत चुके थे। परीक्षार्थियों ने पेपर हल करना भी शुरू कर दिया था। इसी बीच अचानक परीक्षा निरस्त होने की खबर आ गई। जैसे ही कक्ष निरीक्षकों ने प्रश्न-पत्र जमा करने का फरमान सुनाया, सारे परीक्षार्थी अवाक रह गए। वह समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या। अंतत: सभी को मायूस होकर बिना पेपर दिए ही वापस लौटना पड़ा।

रविवार को दो पालियों में शिक्षक पात्रता परीक्षा होनी थी। इसमें लगभग 25700 परीक्षार्थियों को भाग लेना था। परीक्षा के लिए नगर में और आसपास 26 स्कूल-कालेजों में केंद्र बनाए गए थे। दो पालियों में ढाई-ढाई घंटे का समय परीक्षा के लिए निर्धारित किया गया था। पहली पाली का पेपर 10 बजे और दूसरी का 2.30 बजे शुरू होना था। प्रथम पाली की परीक्षा के लिए दूर से आने वाले अभ्यर्थी सुबह ही घर से निकल आए थे, ताकि देर न हो जाए। विधिवत चेकिग के बाद तय समय पर परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों ने अपने-अपने कक्ष में पहुंच कर सीट संभाल ली। पेपर भी वितरित कर दिए गए। परीक्षार्थी सवालों को हल कर रहे थे कि तभी एकाएक परीक्षा निरस्त होने की खबर आ गई और सबकी उत्तर पुस्तिकाएं जमा करा ली गईं।

इन स्कूल व कालेजों में बने थे सेंटर

केंद्रीय विद्यालय गोरा बाजार, वीणा पाणि इंटर कालेज मलिकमऊ, मदर टेरेसा इंटर कालेज जवाहर विहार, नपाप इंटर कालेज पुलिस लाइंस, जीजीआइसी, विब्ग्योर पब्लिक स्कूल इंटर कालेज चंदौली, जीआइसी, एमजीआइसी, वसी नकवी इंटर कालेज, फिरोज गांधी पालीटेक्निक, फिरोज गांधी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिग टेक्नालाजी रतापुर, आशीर्वाद इंटर कालेज सहित 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

अभ्यर्थियों ने जताई नाराजगी

लालगंज के हर्षित वाजपेयी, जगतपुर की सोनाली सिंह, इंदिरा नगर की अंजली, दीक्षा, बछरावां की अल्का सोनकर भी परीक्षा देने आईं थीं। पेपर निरस्त होने पर इन परीक्षार्थियों ने नाराजगी जताई। कहा कि काफी दिनों से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। मौका आया तो परीक्षा रद कर दी गई। परीक्षा निरस्त ही करनी थी तो एक दिन पहले कर देते।

chat bot
आपका साथी