644 गरीबों को मिला भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र

दो साल से पक्की छत का इंतजार कर रहे लाभार्थियों के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:29 PM (IST)
644 गरीबों को मिला भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र
644 गरीबों को मिला भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र

डलमऊ: पक्की छत की आस लगाए 644 गरीबों का सपना जल्द पूरा होगा। गुरुवार को उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा व पूर्व एमएलसी राकेश प्रताप सिंह ने उन्हें भूमि स्वामित्व का प्रमाणपत्र सौंप दिया। करीब दो साल से इसी प्रपत्र के न होने से उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। पूर्व एमएलसी ने कहा कि पांच पीढि़यों से उनके परिवार का डलमऊ वासियों से गहरा नाता है। गरीबों को पक्की छत मिलेगी तो हमें भी खुशी होगी। डिप्टी सीएम ने डूडा के अफसरों को निर्देशित किया कि वे शीघ्र आवास की धनराशि लाभार्थियों के खाते में भेजें। विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़ मुख्य रूप से मौजूद रहे। पर्यटन स्थल घोषित हो डलमऊ

सनातन धर्म पीठ बड़ा मठ के महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद गिरि ने उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा से डलमऊ को पर्यटन स्थल घोषित कराने के लिए आग्रह किया है। उप मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है। 22 वर्षो से है लालबत्ती

डिप्टी सीएम ने महामंडलेश्वर के सामने पुरानी यादें साझा कीं। बताया कि 22 वर्ष पूर्व स्वामी देवेंद्रानंद गिरि ने उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाई थी, तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। लाल बत्ती भी तभी से मिली है। मुझे तब बिना मांगे आशीर्वाद मिला था। आज मैं जनकल्याण, भाजपा की पुन: रिकार्ड सीटों से सरकार बने और जनता निरोगी हो, यही आशीर्वाद लेने आया हूं। ------------

दूसरे राज्यों को राह दिखा रही यूपी की शिक्षा व्यवस्था रायबरेली : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं का भविष्य संवारने के लिए कटिबद्ध है। साढ़े चार साल में बिना किसी विवाद के साढ़े चार लाख नौकरियां दी गई हैं। यूपी की शिक्षा व्यवस्था सही मायने में दूसरे राज्यों को राह दिखा रही है। जनता में भय पैदा करने वाले माफिया आज खुद माफी मांग रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, स्मार्ट सिटी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जैसी 44 योजनाओं के क्रियान्वयन में यूपी पहले स्थान पर है। विकास के चलते ही प्रदेश आज देश की दूसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बन गया है।

बढ़ा आत्मविश्वास

बैसवारा इंटर कालेज से बीए की टापर दीक्षा मिश्रा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री से सम्मान पाकर वे बेहद खुश हैं। 12वीं में अच्छे अंक लाने वाले अभिनव सिंह और लालगंज की कृति त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह सम्मान मिलने से हौसला बढ़ता है। दसवीं की टापर पल्लवी मिश्रा भी बेहद प्रसन्न नजर आईं। बोलीं, प्रतिभाओं का सम्मान होता है तो आत्मविश्वास बढ़ता है।

chat bot
आपका साथी