दोस्त के घर में युवक ने लगाई फांसी, हालत गंभीर

बाघराय दोस्त के घर शादी समारोह में शामिल होने आए युवक ने संदिग्ध दशा में फांसी लगाकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 10:09 PM (IST)
दोस्त के घर में युवक ने लगाई फांसी, हालत गंभीर
दोस्त के घर में युवक ने लगाई फांसी, हालत गंभीर

बाघराय: दोस्त के घर शादी समारोह में शामिल होने आए युवक ने संदिग्ध दशा में फांसी लगाकर कर जान देने का प्रयास किया, लेकिन संयोग ही था कि स्वजनों की नजर उस पर पड़ गई। उसे इलाज के लिए सीएचसी बाघराय ले जाया गया। वहां से उपचार के बाद उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जेठवारा थाना क्षेत्र के बूढ़ेपुर गांव निवासी का एक युवक दिल्ली शहर में प्राइवेट नौकरी करता है। बीते 26 नवंबर को अपने मित्र अतुल यादव के भाई अनूप की शादी में शामिल होने के लिए वह बाघराय के मलावा छजईपुर गांव गया हुआ था। वहां पर युवक के नाना का घर है। शादी संपन्न हो जाने के बाद वह अपने मित्र अतुल के यहां रुका गया। बीते 6 दिसंबर की रात्रि में लगभग 12:00 बजे युवक ने अपने मित्र से पानी पीने के लिए मांगा। उसका दोस्त अतुल जैसे ही पानी लाने के लिए गया, वैसे ही युवक कच्चे मकान की धन्नी में गमछे का फंदा लगा फांसी पर झूल गया। अतुल पानी लेकर पहुंचा तो देखते ही सन्न रह गया। अतुल के साथ ही आसपास के लोगों ने आशीष को धन्नी से नीचे उतारा और आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी बाघराय ले गए। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को एसआरएन अस्पताल, प्रयागराज रेफर कर दिया। वहां पर युवक का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना बुधवार को पुलिस को हुई तो वह सन्न रह गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसआई अशोक यादव का कहना है कि मौके पर मिले साक्ष्य एवं चर्चाओं के आधार पर आशीष यादव ने खुद फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया था। उसका इलाज एसआरएन प्रयागराज में चल रहा है। मामले की सघनता से जांच की जा रही है कि आखिर युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

chat bot
आपका साथी