सावधान : दो हजार रुपये में मिल रहे 200 के पचास नकली नोट

सावधान हो जाएं बाजार में नकली नोट खपाने वाला गिरोह सक्रिय है। यह बड़ी ही चालाकी से बाजार में नोट खपाता है। यह गिरोह अपने साजिश में बेरोजगार युवकों को फंसाकर उनके जरिए नकली नोट का कारोबार फैला रहा है। ऐसे ही आसपुर देवसरा बाजार में नकली नोट खपाने के प्रयास के दौरान पकड़े गए युवक को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। उसने दो हजार रुपये में 200 के पचास नकली नोट खरीदे थे जिसे बाजार में चलाने के दौरान वह दुकानदार द्वारा पकड़ लिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 11:15 PM (IST)
सावधान : दो हजार रुपये में मिल रहे 200 के पचास नकली नोट
सावधान : दो हजार रुपये में मिल रहे 200 के पचास नकली नोट

संसू, ढकवा बाजार : सावधान हो जाएं, बाजार में नकली नोट खपाने वाला गिरोह सक्रिय है। यह बड़ी ही चालाकी से बाजार में नोट खपाता है। यह गिरोह अपने साजिश में बेरोजगार युवकों को फंसाकर उनके जरिए नकली नोट का कारोबार फैला रहा है। ऐसे ही आसपुर देवसरा बाजार में नकली नोट खपाने के प्रयास के दौरान पकड़े गए युवक को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। उसने दो हजार रुपये में 200 के पचास नकली नोट खरीदे थे, जिसे बाजार में चलाने के दौरान वह दुकानदार द्वारा पकड़ लिया गया था।

आसपुर देवसरा निवासी नीमर सिंह ने शुक्रवार को देवसरा बाजार में सब्जी की दुकान लगाया था। शाम को बाइक से हाफ पैंट पहने एक युवक उसकी दुकान पर पहुंचा। उसने सब्जी खरीदा और फिर दो सौ का नोट दुकानदार नीमर सिंह को दिया। नोट देखकर नीमर को शक हुआ कि यह नोट नकली है। नीमर ने आस-पास के व्यापारियों की मदद से उस युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।

पकड़ा गया बबलू सरोज पुत्र स्वर्गीय बिहारीलाल सरोज धौरहरा गांव, थाना चांदा, जिला सुल्तानपुर का निवासी है।

तलाशी लेने पर उसके पास दो सौ रुपये के सात नकली नो, 760 रुपये के असली नोट, मोबाइल बरामद हुआ। एसओ के अनुसार पूछताछ में बबलू ने कबूल किया कि वह कई बाजारों में नकली नोट खपा चुका है। जाली नोट प्राप्त करने के स्त्रोत के बारे में बबलू न बताया कि तीन-चार दिन पहले चांदा बाजार में एक व्यक्ति ने उसे जाली नोट दिखाकर पैसा कमाने का लालच दिया था। उससे उसने दो हजार रुपये में दो सौ के 50 नकली नोट लिए थे। एसओ सुनील सिंह ने बताया कि बबलू ने किससे नकली नोट लिया था, उसका नाम पता नहीं बता सका। उस व्यक्ति के बारे में पता लगाया जा रहा है। पकड़े गए बबलू को सोमवार को जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी