नहर में गिरी महिला, डूबने से मौत

विश्वनाथगंज मानधाता थाना के अंतपुर गांव में महिला नहर में गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई। अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:32 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:32 PM (IST)
नहर में गिरी महिला, डूबने से मौत
नहर में गिरी महिला, डूबने से मौत

विश्वनाथगंज : मानधाता थाना के अंतपुर गांव में महिला नहर में गिर गई। इससे उसकी मौत हो गई।

अंतपुर गांव के निवासी संतोष श्रीवास्तव की पत्नी शांति कुमारी श्रीवास्तव (51) गुरुवार को दिन में 10:30 बजे राशन लेने के लिए कोटेदार के यहां नहर की पटरी पकड़कर जा रही थी। रास्ते में नहर की पुलिया के पास पैर फिसलने से वह नहर में गिर गईं। इस बीच गांव के लोगों की नजर पड़ी तो करीब 15 मिनट बाहर निकाला गया । फौरन एंबुलेंस से पीएचसी मानधाता ले गए। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव शाम को घर लाया गया और गांव में स्जवनों ने शव की अंत्येष्टि कर दी।

शांति श्रीवास्तव के तीन बेटे सुशांत श्रीवास्तव, शैलेश और सुधांशु हैं। सुधांशु की शादी नहीं हुई है। परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल है। स्वजनों के अनुसार राशन लेने के लिए शांति कुमारी का अंगूठा लगता, इसलिए वह कोटेदार के घर जा रही थीं। विहिप कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के विरोध में फूका पुतला: बांग्लादेश में आतंकवादियों द्वारा हिदुओं की हत्या के विरोध में गुरुवार को विश्व हिदू परिषद बाबागंज प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने ग्राम सभा सराय खानदेव में आतंकवाद का पुतला फूका। विश्व हिदू परिषद के जिला सहसंयोजक लवलेश ओम मिश्र की अगुआई में ग्राम पंचायत के नागरिकों ने एकत्रित होकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहाकि बांग्लादेश में आतंकवादियों द्वारा की गई हिदू भाइयों की निर्मम हत्या से हिदू समाज में घोर आक्रोश व्याप्त है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम लालगंज को ज्ञापन सौंपा। लवलेश ओम मिश्रा ने कहाकि धर्मनिरपेक्ष और पंथनिरपेक्ष राष्ट्र भारत की भूमि पर आतंक, आतंकवादी व उन्हें शरण देने वाले गद्दारों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि हिदू भाइयों व आम नागरिकों के हत्यारे आतंकवादियों को सरकार व सुरक्षा एजेंसियां मुंहतोड़ जबाब दें। साथ ही संगठन के कार्यकर्ताओं ने आतंकी घटनाओं में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रखंड मंत्री बाबागंज प्रशांत द्विवेदी, बाबागंज बजरंग दल संयोजक गौरव मिश्रा, सहसंयोजक आदित्य मिश्र, अमन मिश्र, संदीप, राहुल आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी