ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

मानिकपुर । मानिकपुर थाना क्षेत्र के बड़गौ ग्राम सभा के समीप बुधवार की रात ट्रेन की चपेट में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:19 PM (IST)
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

मानिकपुर । मानिकपुर थाना क्षेत्र के बड़गौ ग्राम सभा के समीप बुधवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। हुआ यूं कि ग्राम सभा बड़गौ मजरे अमहरा निवासी नंदा देवी पत्नी स्वर्गीय नंदलाल सरोज रेलवे लाइन के किनारे शाम को प्रतिदिन अपने खेत पर जाया करती थी। देर रात तक वहां पर बेसहारा मवेशियों से खेत की रखवाली करती थी। बुधवार को भी वह शाम को खेत के लिए निकली, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आई। इससे उसके स्वजन परेशान हो उठे। किसी अनहोनी के भय से घरवाले महिला को ढूंढने निकल पड़े। खेत की ओर जाते समय रेलवे पटरी से कुछ दूर पर एक महिला का शव दिखाई पड़ा। नजदीक जाकर देखने पर वह नंदा का शव निकला। नंदा की मौत की जानकारी होते ही उसके घर वाले रो रोकर बेहाल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे । ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा किस ट्रेन से हुआ इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। नंदा देवी के पति की मौत सात वर्ष पूर्व घर में आग की चपेट में आ जाने के कारण हो गई थी । ग्रामीणों की मानें तो पहले उसका पति ही खेती किसानी का काम करता था। उसकी मौत के बाद सारी जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई थी। नंदा देवी के परिवार में तीन लड़के और दो लड़कियां हैं,जिसमें अभी लड़कियों की शादी करना था।

chat bot
आपका साथी