ट्रेन के सामने कूदकर महिला ने की आत्महत्या

संडवा चंद्रिका अंतू कस्बे के जोलहटी मोहल्ला निवासी कमरूद्दीन की पुत्री शगुफ्ता बानो (36) की श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:02 PM (IST)
ट्रेन के सामने कूदकर महिला ने की आत्महत्या
ट्रेन के सामने कूदकर महिला ने की आत्महत्या

संडवा चंद्रिका : अंतू कस्बे के जोलहटी मोहल्ला निवासी कमरूद्दीन की पुत्री शगुफ्ता बानो (36) की शादी करीब 16 वर्ष पूर्व जुबैर अहमद निवासी महुली बाजार, थाना नगर कोतवाली से हुई थी। इनका एक 14 वर्ष का बेटा है। स्वजनों ने बताया कि करीब तीन वर्ष से शगुफ्ता बानो की तबीयत खराब चल रही थी। तब से वह मानसिक रूप से परेशान थी। सप्ताह भर पहले उसका अपने पति से विवाद हुआ तो वह अपने पिता के घर अंतू आ गई। शनिवार को सुबह करीब नौ बजे वह मायके वालों से बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली। करीब 10 बजे वह उमरी रेलवे फाटक से करीब दो सौ मीटर आगे नीलांचल एक्सप्रेस के सामने कूद गई। घटना की जानकारी होने पर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी होने पर पहुंचे मायके वालों ने मृतका की पहचान की। सूचना पर अंतू पुलिस ने शव पोस्टमा‌र्ट्म के लिए भेज दिया। थाने के एसआइ रण विजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जाली नोटों का कारोबार करने वाला गिरोह धराया: नगर कोतवाली क्षेत्र के सराय बहेलिया गांव के पैसा बांटने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों में मारपीट हो गई। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस तीन लोगों को पकड़ लिया। चर्चा है कि पकड़े गए तीनों लोग जाली नोटों के कारोबार करने वाले गिरोह के सदस्य है। पुलिस तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है। सराय बहेलिया गांव में शनिवार की शाम दो पक्ष में पैसे के बंटवारे को लेकर मारपीट होने लगी। सूचना मिलने पर भुपियामऊ पुलिस चौकी के सिपाही मौके पर पहुंचे और तीन लोग को पकड़कर पुलिस चौकी ले आए। पुलिस उनकी तलाशी ली तो जाली नोट मिले। इसके बाद तीनों आरोपितों को पुलिस ने कोतवाली भेज दिया। कोतवाली में कोतवाल तीनों आरोपितों से गिरोह के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं। चौकी प्रभारी घनश्या सिंह ने बताया कि तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है। पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी