ट्रक की टक्कर से टूटे तार, आधा दर्जन मोहल्लों में अंधेरा

प्रतापगढ़। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से हाईवे की बिजली की लाइन टूट गई। इस कारण आधा दज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:33 PM (IST)
ट्रक की टक्कर से टूटे तार, आधा दर्जन मोहल्लों में अंधेरा
ट्रक की टक्कर से टूटे तार, आधा दर्जन मोहल्लों में अंधेरा

प्रतापगढ़। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से हाईवे की बिजली की लाइन टूट गई। इस कारण आधा दर्जन मोहल्लों में करीब दो घंटे तक लोग बिना बिजली के परेशान रहे।

शहर के बीच से होकर गुजरे अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर जोगापुर में रोड क्रास विद्युत लाइन गई है। इसके तार कुछ ढीले थे। मंगलवार की रात करीब नौ बजे शहर से प्रयागराज की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक ओवरलोड था। उस पर लदा सामान तार में छू जाने पर तार उस में उलझ गए। तेज रफ्तार ट्रक के न रुकने से तार टूट कर सड़क पर बिखर गए। चिगारी भी निकली, जिससे आसपास के लोग सहम गए। तार टूटने से जोगापुर, सियाराम कालोनी, आदर्श नगर, नया माल गोदाम रोड, पूरे नरसिंह भान, भंगवा चौराहा समेत क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। लोग गर्मी व उमस में बेहाल होने लगे। कुछ क्षेत्रीय लोगों ने पावर हाउस के नंबर पर फोन करके बताया तो एसडीओ अजीत सिंह यादव ने जेई और लाइनमैन को मौके पर भेजकर मरम्मत का काम शुरू कराया। हाईवे पर भारी वाहनों के आवागमन के कारण मरम्मत में बड़ी मुश्किल हुई। किसी तरह रात 11 बजे व्यवस्था बहाल हो सकी। ट्रक चालक मौके से भागने में सफल रहा। इस बारे में एसडीओ अजीत सिंह यादव का कहना है कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को सूचना दी गई है। तार नए लगाए जाएंगे। बाइक की टक्कर से महिला की मौत : सड़क पार कर रही महिला को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बुधवार की भोर में महिला की मौत हो गई। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के फरेंदूपुर गांव निवासी रामदास का घर कुंडा मनगढ़ मार्ग पर बना हुआ है। मंगलवार की रात करीब नौ बजे रामदास की पत्नी फूलमती (63) घर से खाना खाकर सड़क पार दूसरी पटरी पर बने घर पर सोने के लिए जा रही थी। कुंडा की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गई। घटना के बाद बाइक सवार भाग निकला। लोगों की मदद से स्वजन उसे उपचार के लिए सीएचसी कुंडा ले गए, जहां से उसे प्रयागराज एसआरएन रेफर कर दिया गया। प्रयागराज में इलाज के दौरान बुधवार की भोर चार बजे फूलमती की मौत हो गई। इसके बाद स्वजन उसका शव लेकर कुंडा कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फूलमती के तीन बेटे हैं।

chat bot
आपका साथी